रायपुर:- छत्तीसगढ़ में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। प्रदेश में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होना है। पहले चरण की वोटिंग 7 नवंबर को और दूसरे चरण की वोेटिंग 17 नवंबर को होगी। चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही प्रदेश में आचार संहिता लग चुकी है। जिसके बाद अब मंत्रियों, पदाधिकारियों के सरकारी सुविधाओं पर बंदिश लग जाएगी।
इसी कड़ी में आयोग की तरफ से उन्हें अपने सरकारी वाहनो को स्टेट गैरेज में जमा करने के निर्देश जारी किये गये है। इस निर्देश के बाद कई मंत्रियों ने अपने वाहन जमा कर दिए है जबकि अभी भी पदाधिकारी इस औपचारिकता को पूरा करने स्टेट गैरेज पहुँच रहे है।