नई दिल्ली : आज के समय देशभर में करोड़ों किसान भारत सरकार की महत्वाकांक्षी स्कीम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठा रहे हैं। हर साल भारत सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत देश के गरीब किसानों को 6 हजार रुपये देती है। 6 हजार रुपये की इस आर्थिक सहायता को किसानों के खाते में 3 किस्तों के माध्यम से भेजा जाता है। हर किस्त को 4 महीनों के अंतराल पर जारी किया जाता है। प्रत्येक किस्त के तहत 2 हजार रुपये की धनराशि किसानों के खाते में भेजी जाती है। हाल ही में 28 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र में आयोजित एक खास कार्यक्रम में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त जारी की थी। ऐसे में देशभर में करोड़ों किसान 17वीं किस्त कब जारी हो सकती है? उस बारे में जानना चाहते हैं।
अगर आप भी इस बारे में जानना चाहते हैं। ऐसे में यह खबर खास आपके लिए है। आज हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं कि भारत सरकार कब तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त को जारी कर सकती है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो केंद्र सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त जून या जुलाई महीने में जारी कर सकती है। हालांकि, सरकार ने अभी तक किस्त के पैसों को ट्रांसफर करने को लेकर किसी प्रकार का कोई आधिकारिक एलान नहीं किया है।
वहीं कई किसानों का अक्सर सवाल रहता है कि क्या पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ एक ही परिवार में पिता और बेटे दोनों लोग एक साथ उठा सकते हैं। अगर आप भी इस बारे में जानना चाहते हैं। ऐसे में आज हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ एक परिवार में केवल एक ही लोग उठा सकते हैं। योजना का लाभ लेने के लिए आपके नाम पर कृषि भूमि का होना जरूरी है। अगर आपके नाम पर कृषि भूमि नहीं है। ऐसे में आपको योजना का लाभ नहीं मिलेगा। इस कारण एक परिवार में पिता और बेटे दोनों लोग एक साथ पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं।