नई दिल्ली : देश में पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ करोड़ों किसान उठा रहे हैं। भारत सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत हर साल गरीब किसानों को 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है। 6 हजार रुपये की इस आर्थिक सहायता को सालाना तीन किस्तों के माध्यम से जारी किया जाता है। हर किस्त के अंतर्गत दो हजार रुपये किसानों के बैंक अकाउंट में डीबीटी के माध्यम से भेजे जाते हैं। भारत सरकार अब तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की कुल 16 किस्तें जारी कर चुकी है। वहीं अब देश के करोड़ों किसानों को 17वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है। इस कारण कई किसान सवाल कर रहे हैं कि भारत सरकार कब तक पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त को जारी कर सकती है? इसी कड़ी में आइए जानते हैं भारत सरकार कब तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त को जारी कर सकती है।
नई सरकार का गठन आज 9 जून, 2024 को होने जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो सरकार बनने के बाद जून के आखिरी सप्ताह में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त को जारी किया जा सकता है। हालांकि, सरकार की ओर से किस्त के पैसों को जारी करने को लेकर कोई आधिकारिक एलान नहीं किया गया है।
अगर आप इस बारे में पता करना चाहते हैं कि आपके खाते में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त के पैसे आएंगे या नहीं? इस बारे में जानने के लिए सबसे पहले आपको पीएम किसान पोर्टल https://pmkisan.gov.in/ पर विजिट करना है।
इस वेबसाइट पर विजिट करने के बाद आपको होमपेज पर Know Your Status के विकल्प का चयन करना है। इसके बाद स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन हो जाएगा। यहां आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा। इसके अलावा आपको स्क्रीन पर दिए हुए कैप्चा कोड को दर्ज करके गेट ओटीपी के बटन पर क्लिक करना है।
ओटीपी आने के बाद आपको उसे दर्ज करना होगा। इन सभी प्रक्रिया को करने के बाद स्क्रीन पर आपका स्टेटस दिख जाएगा। यहां से आप आसानी से इस बारे में पता कर सकते हैं कि आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त का लाभ मिलेगा या नहीं।













