सलमान खान के जरिए होस्ट किया जाने वाला विवादित-लोकप्रिय शो ‘बिग बॉस 17’ को बीती रात अपना विजेता मिल गया। विनर का ताज मुनव्वर फारूकी के सिर पर सजा। वहीं, फर्स्ट रनरअप बनकर अभिषेक कुमार ने हर किसी को हैरान कर दिया। अभिषेक कुमार, मन्नारा चोपड़ा और अंकिता लोखंडे को पछाड़कर फर्स्ट रनरअप बने। इससे साबित हो गया कि अभिषेक की गेम को दर्शकों ने काफी पसंद किया है। रनरअप बनकर भी अभिषेक बेहद खुश हैं, क्योंकि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि वो अपने से ज्यादा पॉपुलर सितारों को पीछे छोड़ सकेंगे। शो से बाहर आने के बाद अभिषेक ने पहला इंटरव्यू दिया है। साथ ही इस सीजन की अपनी हाईलाइट्स पर भी खुलकर चर्चा करते देखे गए हैं।
अभिषेक कुमार ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड और ‘बिग बॉस 17’ की को कंटेस्टेंट ईशा मालवीय के आरोपों पर खुलकर बात की। ईशा ने अभिषेक पर आरोप लगाया था कि जब वे ‘उडारियां’ का हिस्सा थे तो उन्होंने अभिनेत्री को थप्पड़ जड़ा था। अभिषेक को ‘वुमेन-बीटर’ टैग भी दिया गया था। इस पर चुप्पी तोड़ते हुए अभिषेक ने कहा, ‘जो था वो बहुत गलत था। वो गलत हो गया। कभी-कभी स्थिति ऐसी हो जाती है, कि आप आपा खो बैठते हो, और वही चीज हुई। हालांकि, ताली दोनों हाथ से बजती है, और मैं उसका बहुत प्रायश्चित कर चुका हूं।’
‘वुमेन-बीटर’ के टैग पर अभिषेक कुमार का दर्द छलक उठा और उन्होंने माफी की गुहार लगाते हुए कहा, ‘बिग बॉस में मैंने साढ़े तीन महीने बिताए हैं, तो अब अगर माफी नहीं मिलेगी तो बहुत बुरा होगा मेरे साथ। माफी मिल जाए और वो टैग हट जाए। मैं एक अच्छे नोट पर आगे बढ़ना चाहता हूं।’
अभिषेक कुमार ने ‘बिग बॉस 17’ में ईशा मालवीय और समर्थ जुरेल संग अपने झगड़े पर भी चुप्पी तोड़ी। साथ ही समर्थ को थप्पड़ जड़ने पर प्रतिक्रिया दी। अभिषेक ने इसे गलत बताते हुए कहा, ‘मैं नहीं चाहता था कि वो थप्पड़ लगे, लेकिन वो मेरा रिएक्शन था। मेरे सुनने में आया कि उस थप्पड़ के बाद मैं हीरो बन गया। हालांकि, उसे थप्पड़ नहीं मारना चाहिए था, ये गलत था और मैं वाकई में दोषी हूं इसके लिए।’
अभिषेक कुमार ने मुनव्वर फारूकी की जीत पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने साफ किया कि अगर मुनव्वर के अलावा कोई और ये शो जीतता तो उन्हें बेहद दुख होता। अभिषेक ने मुनव्वर को शो जीतने की बधाई दी। जानकारी हो कि ‘बिग बॉस 17’ का फिनाले बीती शाम 6 बजे से शुरू होकर रात 12 बजे तक चला। शो की ट्रॉफी मुनव्वर ने जीती। फर्स्ट रनरअप अभिषेक कुमार और सेकेंड रनरअप मन्नारा चोपड़ा रहीं।