*मध्यप्रदेश:-* ठंड के मौसम में अक्सर हमारी स्किन डल व बेजान नजर आने लगती है। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि डेड स्किन सेल्स स्किन पर जमा होने लगते हैं। अक्सर लोग विंटर में स्किन को एक्सफोलिएट नहीं करते हैं। उन्हें लगता है कि इससे उनकी स्किन और भी ज्यादा रूखी हो जाएगी। जबकि ऐसा नहीं है।आप विंटर में अपनी स्किन की केयर करने के लिए अखरोट का इस्तेमाल कर सकती हैं। जी हां, अखरोट स्किन के लिए एक बेहतरी स्क्रब की तरह काम कर सकता है। यह स्किन को एक्सफोलिएट करने और डेड स्किन सेल्स को हटाने के लिए फायदेमंद हो सकता है, खासकर सर्दियों के दौरान जब त्वचा शुष्क और सुस्त हो जाती है। अखरोट आपको स्किन पिगमेंटेशन से दूर रखने के साथ-साथ हेल्दी व ग्लोइंग स्किन पाने में मदद करता है। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको बता रही हैं कि आप विंटर में अखरोट की मदद से स्क्रब किस तरह बना सकती हैं-*अखरोट और जैतून के तेल से बनाएं स्क्रब*अखरोट एक प्राकृतिक एक्सफोलिएंट के रूप में कार्य करता है और डेड स्किन सेल्स को हटाता है। वहीं, शहद में मॉइश्चराइजिंग गुण होते हैं और जैतून का तेल भी आपकी स्किन को नरिश्ड करता है। *आवश्यक सामग्री-*1/2 कप बारीक पिसा हुआ अखरोट2 बड़े चम्मच शहद1 बड़ा चम्मच जैतून का तेल*इस्तेमाल का तरीका-*सबसे पहले एक बाउल में बारीक पिसे हुए अखरोट, शहद और जैतून का तेल मिलाएं।अब नहाने से पहले इस स्क्रब को अपने चेहरे व शरीर पर लगाएं।करीबन 2-3 मिनट तक सर्कुलर मोशन में धीरे-धीरे मसाज करें।अंत में, गुनगुने पानी से धो लें।नहाने के बाद स्किन को मॉइश्चराइज करना ना भूलें।केले और अखरोट से बनाएं स्क्रबआप केले और अखरोट की मदद से भी स्क्रब बना सकती है। केले में मौजूद विटामिन स्किन को पोषित करते हैं, जबकि अखरोट स्किन को एक्सफोलिएट करता है। इसी तरह, दही आपकी स्किन को सूदिंग इफेक्ट देती है।*आवश्यक सामग्री-*1/2 कप बारीक पिसा हुआ अखरोट1 पका हुआ केला, मसला हुआ1 बड़ा चम्मच दहीइस्तेमाल का तरीका-एक बाउल में अखरोट, मसला हुआ केला और दही मिलाएं।अब तैयार स्क्रब को अपने चेहरे व शरीर पर लगाएं।सर्कुलर मोशन में कुछ मिनट तक मसाज करें।अंत में, गुनगुने पानी से धो लें।













