*भोपाल:-* स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड SAIL ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर बम्पर पदों पर भर्ती निकाली है. अभियान के लिए आवेदन प्रोसेस शुरू कर दी गई है. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 18 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं.आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट sail.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड में ये अभियान 341 पदों को भरेगा. ये अभियान ऑपरेटर कम टेक्नीशियन ट्रेनी के पदों को भरेगा.आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को मैट्रिकुलेशन पास के साथ-साथ फुल टाइम इंजीनियरिंग डिप्लोमा पास होना चाहिए. आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास जरूरी अनुभव भी होना चाहिए।उम्र की बात करें तो उम्मीदवार की उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 28 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। अधिकतम उम्र सीमा में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी.अप्लाई करने वाले जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये तय किए गए हैं. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 200 रुपये का भुगतान करना होगा।