*मध्यप्रदेश:-* ये आसान टिप्स अपनाकर आप अपनी ऑयली त्वचा को मुहांसों से बचा सकते हैं और एक सुंदर व चमकदार स्किन पा सकते हैं।*टी-ट्री ऑयल:* इसके एंटीबैक्टीरियल गुण मुहांसों को रोकने में मदद करते हैं. बस थोड़ी सी मात्रा में टी-ट्री ऑयल को प्रभावित एरिया पर लगाएं.एलो वेरा जेल: यह त्वचा को सूट करता है और ऑयलीनेस को कम करता है. रात में सोने से पहले इसे चेहरे पर लगाने से त्वचा हाइड्रेटेड रहती है.नीम का पत्ता: नीम में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं.रात में सोने से नीम के पत्तों का पेस्ट बनाकर मुहांसों पर लगाने से लाभ होता है.सैलिसिलिक एसिड: यह मुहांसों को रोकने में बेहद प्रभावी है. सोने से पहले चेहरे पर इसे लगाने से त्वचा के रोमछिद्र साफ रहते हैं.हल्दी: हल्दी में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं, जो मुहांसों के इलाज में मदद करते हैं. हल्दी और दही का मास्क रात में लगाने से त्वचा में निखार आता है।