*अमेरिका:-* बता दें दुनिया में सबसे मंहगा पानी कोस्टा रिका में मिलता है. जहां एक बोतल पानी की कीमत 175 रुपए है. वहीं नॉर्वे में भी पानी बहुत मूल्यवान है, यहां एक बोतल पानी 173 रुपए में मिलता है.विश्व महाशक्ति अमेरिका में भी पानी आसानी से उपलब्ध नहीं होता, यहां एक बोतल पानी की कीमत 156 रुपए है.वहीं ऑस्ट्रेलिया में एक बोतल पानी 139 रुपए में मिलता है. कनाडा में भी पानी के लिए लगभग इतना ही दाम चुकाना पड़ता है, वहां एक बोतल पानी की कीमत 138 रुपए है.फिनलैंड की बात करें तो वहां एक बोतल पानी 137 रुपए में आता है. वहीं आईलैंड में एक बोतल पानी की कीमत 135 रुपए है.प्यूर्टो रिको की बात करें तो वहां 1.5 लीटर पानी 132 रुपए में मिलता है. इसके अलावा सिंगापुर में भी पानी सस्ता नहीं मिलता. वहां एक बोतल पानी की कीमत 130 रुपए है.सबसे मंहगा पानी मिलने वाले देशों की लिस्ट में दसवें नंबर पर हांगकांग का नाम आता है. जहां एक बोतल पानी की कीमत 129 रुपए है।