नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोलकाता में देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी पश्चिम बंगाल दौरे पर पहुंचने के बाद एक समारोह में इस अत्याधुनिक मेट्रो रेल सेवा देशवासियों को समर्पित करेंगे। वहीं, संयुक्त किसान मोर्चा की मुख्य जत्थेबंदियों बीकेयू उगराहां, क्रांतिकारी किसान यूनियन और बीकेयू डकौंदा ने मंगलवार को पटियाला के पुड्डा ग्राउंड में एक विशाल रैली की। इसके अलावा, नमामि गंगे के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिनव सिंघल का करीब तीन साल दस महीने पहले अपहरण कराने, रंगदारी मांगने और गालीगलौज कर धमकाने के मामले में पूर्व सांसद धनंजय सिंह और सहयोगी संतोष विक्रम सिंह को एडीजे चतुर्थ शरद कुमार त्रिपाठी की अदालत ने दोषी पाया है। ऐसी ही देश-दुनिया की अहम खबरें पढ़ें एक ही जगह और एक ही क्लिक पर…
पीएम मोदी आज देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो का उद्घाटन करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोलकाता में देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी पश्चिम बंगाल दौरे पर पहुंचने के बाद एक समारोह में इस अत्याधुनिक मेट्रो रेल सेवा देशवासियों को समर्पित करेंगे। कोलकाता की अंडरवाटर मेट्रो का निर्माण हुगली नदी के नीचे कराया गया है। कुछ दिनों पहले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कोलकाता मेट्रो रेल सेवाओं की समीक्षा की थी। यात्रियों के लिए पूरी तरह बनकर तैयार हो चुकी अंडरवाटर मेट्रो रेल को प्रधानमंत्री बुधवार को देश को समर्पित कर देंगे।
किसानों का दिल्ली मार्च आज, पटियाला में विशाल रैली
संयुक्त किसान मोर्चा की मुख्य जत्थेबंदियों बीकेयू उगराहां, क्रांतिकारी किसान यूनियन और बीकेयू डकौंदा ने मंगलवार को पटियाला के पुड्डा ग्राउंड में एक विशाल रैली की। इस मौके पर बड़ी संख्या में जुटे किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए एमएसपी की कानूनी गारंटी समेत बाकी सभी मांगों को जल्द पूरा करने की अपील की। मांगों के पूरा न होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी गई।
अपहरण और रंगदारी के मामले में पूर्व सांसद धनंजय सिंह को आज सुनाई जाएगी सजा
नमामि गंगे के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिनव सिंघल का करीब तीन साल दस महीने पहले अपहरण कराने, रंगदारी मांगने और गालीगलौज कर धमकाने के मामले में पूर्व सांसद धनंजय सिंह और सहयोगी संतोष विक्रम सिंह को एडीजे चतुर्थ शरद कुमार त्रिपाठी की अदालत ने दोषी पाया है। अदालत बुधवार को मामले में सजा सुनाएगी।अदालत ने धनंजय और संतोष विक्रम को दोष सिद्ध वारंट बनाकर जिला जेल भेज दिया है। अदालत ने तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि मामले का अभियुक्त पूर्व सांसद है। उसके ऊपर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। उसका क्षेत्र में काफी नाम है, जबकि वादी मात्र सामान्य नौकर है। ऐसी स्थिति में वादी का डरकर अपने बयान से मुकर जाना अभियुक्त को कोई लाभ नहीं देता है, जबकि मामले में अन्य परिस्थितिजन्य साक्ष्य मौजूद हों।
दो मंजिला मकान में लगी आग
काकोरी के हाता हजरत साहब इलाके में मंगलवार रात एक दो मंजिला इमारत में आग लग गई। आग लगते ही सिलिंडर में धमाका हुआ। हादसे में दंपती समेत पांच लोगों की मौत हो गई। इसमें मासूम बच्चे भी शामिल हैं।
युवाओं और बेरोजगारों के लिए आज 10 चुनावी वादें कर सकते हैं राहुल गांधी
लोकसभा चुनाव आने वाले हैं। इसे लेकर सभी राजनीतिक दल सक्रिय हो गए हैं। इस बीच कांग्रेस सूत्रों की मानें तो राहुल गांधी आज मध्यप्रदेश के बदनावर में रहेंगे। इस दौरान वे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ एक रैली को संबोधित करेंगें। उम्मीद है कि वे इस दौरान युवाओं और बेरोजगार लोगों के लिए 10 चुनावी वादों की घोषणा करेंगे।
काला सागर में यूक्रेनी ड्रोन ने रूसी जहाज पर किया हमला
यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध पिछले दो वर्षों से जारी है। इस बीच मंगलवार को यूक्रेन ने दावा किया कि उसने काला सागर में एक सफल ड्रोन हमले को अंजाम दिया है। दावे के अनुसार, यूक्रेन ने काला सागर में रूसी युद्धपोत को निशाना बनाया और उसे समुद्र में ही डुबा दिया। गौरतलब है कि रूस के राष्ट्रपति ने हाल में ही कसम खाई थी कि वह मॉस्को के अभियान को यूक्रेन में जरूर पूरा करेंगे। साथ ही रूसी राष्ट्रपति ने यूक्रेन का साथ देने वाले पश्चिमी देशों को भी चेतावनी दी थी कि अगर हस्तक्षेप करेंगे तो अंजाम परमाणु युद्ध भी हो सकता है।
CM ममता बनर्जी ने ‘मोदी की गारं
टी’ नारे पर किया कटाक्ष
लोकसभा चुनाव नजदीक हैं। जैसे-जैसे चुनाव करीब आ रहे हैं, वैसे-वैसे सभी राजनीतिक दल एक दूसरे पर कटाक्ष कर रहे हैं। इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने मोदी की गारंटी नारे पर हमला करते हुए कहा कि वे कुछ नहीं सिर्फ गुब्बारे हैं, जिन्हें मतदान से पहले फुलाया जाता है और आसमान में भेज दिया जाता है। लेकिन जैसे ही वोटिंग खत्म होती है तो वह गुब्बारे फट जाते हैं। उनका दावा है कि टीएमसी सरकार ने जो वादे किए, उन्हें पूरा भी किया। वहीं, केंद्र सरकार अपने ही वादों को भूल गई। उन्होंने दावा किया कि भाजपा के वादे सिर्फ चुनावी हथकंडे हैं। सीएम का कहना है कि बुधवार सुबह 10 बजे वे जनता के लिए कुछ महत्वपर्ण घोषणा करेंगी। उन्होंने लोगों से घोषणाओं के लिए उनके फेसबुक पेज को फॉलो करने के लिए कहा है।
भारत सरकार के दवाब के बाद पीछे हटा गूगल
कई भारतीय कंपनियों के एप अपने प्ले स्टोर से हटाने वाली गूगल सरकार के दबाव के बाद मंगलवार को इन एप को बहाल करने पर सहमत हो गई। केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी व दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि स्टार्टअप समुदाय और गूगल ने उनसे बात की थी, जिसके बाद गूगल ने सहमति दी। उन्होंने उम्मीद भी जताई कि दोनों पक्ष आपस में बात कर समाधान निकालेंगे।
ब्लूमबर्ग इंडेक्स में शामिल होगा भारत, मिल सकेगा सस्ता कर्ज
जेपी मॉर्गन के बाद अब ब्लूमबर्ग ने भी अपने बॉन्ड इंडेक्स में भारतीय सरकारी बॉन्ड को शामिल करने का फैसला किया है। भारत फुली एक्सेसिबल बॉन्ड्स यानी एफएआर को ब्लूमबर्ग इमर्जिंग मार्केट लोकल करंसी गर्वनमेंट इंडेक्स और इससे जुड़े इंडेक्स में 31 जनवरी, 2025 से शामिल किया जाएगा। इसके बाद देश की सरकारी प्रतिभूतियों में अगले दो साल में 40 अरब डॉलर के विदेशी निवेश का अनुमान है। यह रकम विदेशी निवेशकों के पास मौजूद भारतीय बॉन्ड के आकार से भी ज्यादा है।






