नई दिल्ली : इंस्टाग्राम अकाउंट पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जो काफी चौंकाने वाला है. इस वीडियो में एक शख्स किसी पहाड़ी इलाके में टहलता दिख रहा है. जब आप वीडियो को ध्यान से सुनेंगे, तो आपको किसी जीव की दहाड़ने की आवाज सुनाई देगी.
शख्स को गुफा में दो चमकती हुई आंखें नजर आईं.
इस धरती पर कई दुर्गम जगहें मौजूद हैं, जहां का हाल देखकर आपको नहीं लगेगा कि वहां कोई रहता भी होगा. पर सच तो ये है कि उन जगहों पर भी कई ऐसे जीव रहते हैं जो बेहद अनोखे और कई बार हैरान करने वाले होते हैं. हाल ही में एक शख्स की नजरों के सामने भी ऐसा ही जीव आ गया, जिसके बारे में उसे भी नहीं पता था. वो एक बंजर सी पहाड़ी जगह पर था. अचानक उसे पहाड़ के अंदर से आवाज आने लगी तो वो घूम-घूमकर इलाके की जांच करने लगा और उसे जीव को खोजने लगा. तभी अचानक पहाड़ में बनी एक छोटी सी गुफा में से उसे 2 आंखें नजर आईं, जो उसी की ओर झांक रही थीं. ये नजारा देखकर उसके होश उड़ गए.
इंस्टाग्राम अकाउंट पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जो काफी चौंकाने वाला है. इस वीडियो में एक शख्स किसी पहाड़ी इलाके में टहलता दिख रहा है. जब आप वीडियो को ध्यान से सुनेंगे, तो आपको किसी जीव की दहाड़ने की आवाज सुनाई देगी. हालांकि, वो आवाज इतनी धीमे आ रही है, कि ठीक तरह से आप समझ ही नहीं पाएंगे कि वो कौन सा जीव है.
गुफा में चमकती दिखी दो आंखें
शख्स भी नहीं समझ पाता और घूम-घूमकर उस जीव को खोजने लगता है. पहाड़ पर कई गुफाएं बनी हुई हैं. अचानक एक गुफा पर उसकी नजर पड़ती है. वो उस गुफा को दूर से देखता है और कैमरा उसकी ओर घुमाता है. अंदर से एक जीव की आंखें चमकती हुई नजर आती हैं. ये देखकर वो शख्स तो सिहर जाता है, साथ ही आप भी सिहर जाएंगे. हालांकि, ये नहीं समझ आ रहा है कि वो जीव कौन सा है.
वायरल वीडियो को 8 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि वो पहाड़ों पर रहने वाला शेर हो सकता है, जिसे माउंटेन लायन बोला जाता है. एक ने कहा कि वो किसी प्रकार की जंगली बिल्ली लग रही है. बहुत से लोगों ने कहा कि शख्स को वहां नहीं होना चाहिए, वो जीव खतरनाक लग रहा है, हमला करने पर शख्स की जान भी ले सकता है. वीडियो में कई लोगों का कहना है कि ये अमेरिका का वीडियो हो सकता है और वो जीव माउंटेन लायन है, जो इन इलाकों में पाए जाते हैं. हालांकि, इस बात का पुख्ता सबूत नहीं है कि वो जीव कौन सा है।






