मध्यप्रदेश:- अपने रिटायरमेंट या फिर बुढ़ापे के लिए लोग पहले से ही प्लानिंग कर लेते हैं, इसके लिए अलग-अलग जगह निवेश किया जाता है और सैलरी का एक हिस्सा बचाया जाता है. पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी पीपीएफ भी एक ऐसी ही योजना है, जिसमें करोड़ों लोग निवेश करते हैं. इसमें काफी अच्छा ब्याज मिलता है और ये पूरी तरह से सेफ भी है, इतना ही नहीं इससे आप अपना टैक्स भी बचा सकते हैं. यही वजह है कि लोग हर साल इसमें निवेश करते हैं. हालांकि कई लोग पीपीएफ अकाउंट में बैलेंस डालते वक्त एक बड़ी गलती करते हैं, जिसका उन्हें पता भी नहीं होता.
क्या है पांच तारीख का फंडा
दरअसल पीपीएफ में इनवेस्ट करने वालों के लिए पांच तारीख काफी जरूरी होती है, यानी हर महीने की पांच तारीख तक उन्हें निवेश कर देना चाहिए. ऐसा नहीं करने पर उन्हें ब्याज का नुकसान होता है. अगर आप हर महीने एक से पांच तारीख के बीच पीपीएफ अकाउंट में पैसा डालते हैं तो आपको उस महीने का पूरा ब्याज मिलता है. जो लोग पांच तारीख के बाद पैसा डालते हैं, उन्हें उस महीने का ब्याज नहीं मिलता है, जिस महीने में उन्होंने ये पैसा डाला है. यानी इस पैसे पर अगले महीने से ब्याज शुरू होगा.
शानदार सेविंग स्कीम
अब आप समझ गए होंगे कि पीपीएफ में पांच तारीख के हिसाब से ही ब्याज कैलकुलेट किया जाता है, ऐसे में आगे जब भी इस खाते में पैसा डालें तो इस बात का जरूर खयाल रखें. पीपीएफ खाते में 7 परसेंट से भी ज्यादा ब्याज मिलता है, साथ ही आप 80C के तहत डेढ़ लाख रुपये तक का टैक्स बचा सकते हैं. करोड़ों लोग हर साल पीपीएफ खाते में अच्छा खासा पैसा जमा करते हैं, ऐसा करने से 15 साल पूरे होने पर उन्हें एक बड़ा अमाउंट मिल जाता है.
अब अगर आपने भी अब तक अपनी सेविंग्स के लिए कुछ नहीं किया है तो आप पीपीएफ खाता खुलवा सकते हैं, इससे आपकी हर महीने की बचत भी होगी और भविष्य के लिए पैसा भी जमा हो जाएगा.






