नई दिल्ली : गर्मियों का सितम धीरे-धीरे काफी बढ़ने लगा है। ऐसे में लोग इससे राहत पाने के लिए कई तरह के उपायों को अपना रहे हैं। कई घरों में लोग गर्मी से राहत पाने के लिए अपने घरों में एसी को लगवाते हैं। हालांकि, बाजार से एसी को खरीदना काफी महंगा सौदा है। इसके अलावा एसी का उपयोग करने पर हर महीने ज्यादा मात्रा में बिजली बिल आता है। इसका बुरा असर हमारी जेब पर पड़ता है। ऐसे में कई बार लोग अपने घरों में बिजली की बचत करने के लिए कई उपायों को अपनाते हैं। अक्सर लोगों का सवाल रहता है कि अगर हम 1.5 टन एसी का उपयोग करते हैं तो उसका उपयोग करने पर कितनी बिजली की खपत होती है? अगर आप भी इस बारे में जानना चाहते हैं। ऐसे में आज हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से –
अगर आप एसी का उपयोग करते हैं। ऐसे में आपको इस बारे में जरूर पता होना चाहिए कि एसी एक घंटे में कितनी बिजली की खपत करता है? एसी कितनी बिजली की खपत करता है। यह कई फैक्टर्स पर निर्भर करता है। इनमें से एक स्टार रेटिंग है।
अगर आपका एसी 3 स्टार रेटिंग का है। ऐसे में वह बिजली की ज्यादा खपत करता है। वहीं 5 स्टार रेटिंग वाले एसी ज्यादा पावर एफिशिएंट होते हैं। इस कारण 5 स्टार रेटिंग वाले एसी बिजली की कम खपत करते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर आपने अपने घर में 5 स्टार रेटिंग वाले 1.5 टन के स्प्लिट एसी को लगा रखा है। यह एसी प्रति घंटे 840 वाट बिजली की खपत करता है। अगर आप एक दिन में एसी का औसतन 8 घंटे उपयोग करते हैं।
Investment Tips: 5 हजार रुपये की बचत करके अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए ऐसे इकट्ठा कर सकते हैं 33.4 लाख
ऐसे में यह एसी प्रतिदिन करीब 6.4 यूनिट बिजली की खपत करता है। वहीं थ्री स्टार रेटिंग वाला एसी एक दिन में 1104 वाट प्रतिघंटे बिजली की खपत करता है। अगर आप इसका उपयोग एक दिन में 8 घंटे करते हैं। ऐसे में यह करीब 9 यूनिट बिजली की खपत करेगा।