नई दिल्ली : इस साल 13 अप्रैल को बैसाखी का त्योहार मनाया जा रहा है। ये त्योहार पंजाबियों के लिए काफी अहम होता है। वैशाख के महीने में रबी की फसल की कटाई होती है, जिस वजह से इस त्योहार को बैसाखी कहते हैं। ये त्योहार मुख्य रूप के पंजाब और हरियाणा में मनाया जाता है। इस दिन लोग अपने दोस्तों, करीबियों और रिश्तेदारों के साथ मिलकर त्योहार की खुशियों को कई गुना बढ़ाते हैं।
बैसाखी के दिन लोग नए-नए कपड़े पहनते हैं, और अपने घरों में तरह-तरह के पकवान बनाते हैं। मिठाईयों के साथ मेहमानों का स्वागत किया जाता है। सभी एक दूसरे को बधाई भी देते हैं। अगर आप भी अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और करीबियों को शुभकामना देना चाहते हैं तो यहां कुछ आकर्षक वाॅलपेपर और सुंदर शुभकामना संदेश दिए जा रहे हैं। इन संदेशों को भेजकर आप अपने अपनों के त्योहार को खास बना सकते हैं।
बैसाखी का खुशहाल मौका
ले आई ठंडी हवा का झोंका
पर आपके बिन अधूरा है सब,
आओ मिलकर मनाएं बैसाखी का पर्व
बैसाखी की शुभकामनाएं!
देखो आ गया बैसाखी का त्यौहार
चारों तरफ है छाई फसल की बहार
बैसाखी की शुभकामनाएं!
बल्ले-बल्ले आया बैसाखी का त्यौहार
आओ सब मिलकर डालें भंगड़ा यार
अब कटेंगी फसलें हमारी
अब होंगी खुशियां न्यारी
बैसाखी की शुभकामनाएं!
नच ले-गाले हमारे साथ
बैसाखी लाई खुशियां साथ
भूलकर दुनिया की परवाह
मस्ती में झूमकर करो भंगड़ा
बैसाखी की शुभकामनाएं!
सुबह से शाम तक वाहे गुरु की कृपा,
ऐसे ही गुजरे हर एक दिन,
न कभी हो किसी से गिला-शिकवा,
एक पल न गुजरे खुशियों बिन।
बैसाखी की शुभकामनाएं!
अन्नदाता की खुशहाली और समृद्धि के पर्व बैसाखी पर आप सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाइयां।
बैसाखी की शुभकामनाएं






