नई दिल्ली : आपको चाहे एक सिम कार्ड लेना है या किसी सरकारी योजना से जुड़ना है या फिर किसी योजना के अंतर्गत मिलने वाली सब्सिडी लेनी है आदि। इसके लिए आपको आधार कार्ड जरूरी चाहिए होता है। ऐसे में इस बात में कोई दो राय नहीं होगी कि आज के समय में ये सबसे जरूरी दस्तावेज है। इन सबके बीच काफी समय से ऐसे आधार कार्ड को अपडेट करने के लिए कहा जा रहा है, जो 10 साल पुराने हैं। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी यूआईडीएआई की तरफ से इसको लेकर कई बार आखिरी तारीख भी दी गई और अब इसकी आखिरी तारीख 14 जून 2024 है। ऐसे में अगर आपने अब तक मुफ्त में अपने आधार कार्ड को अपडेट नहीं करवाया है, तो आप यहां उसका तरीका जान सकते हैं। आप अगली स्लाइड्स में इस बारे में जान सकते हैं…
बेहद कम समय बचा है अब
दरअसल, मुफ्त में आधार कार्ड को अपडेट करवाने की आखिरी तारीख 14 जून 2024 है। इसके बाद हो सकता है कि आपको इसके लिए शुल्क देना पड़े। ऐसे में अब समय भी कम बचा है। वहीं, जैसे-जैसे आखिरी तारीख पास आएगी, तो ज्यादा लोगों के वेबसाइट पर जाने के वजह से ये पोर्टल डाउन भी हो सकता है। इसलिए आप चाहें तो घर बैठे आज ही अपने आधार कार्ड को अपडेट करवा सकते हैं।
मुफ्त में आधार कार्ड को अपडेट करवाने का ये है तरीका:-
स्टेप 1
अगर आपने अब तक अपने आधार को अपडेट नहीं करवाया है, तो आप इसे करवा सकते हैं
इसके लिए आपको यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in/en पर जाना है
फिर यहां पर आपको ‘अपडेट आधार’ के ऑप्शन पर क्लिक करना है
स्टेप 2
इसके बाद आपको अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करना है और फिर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी के जरिए लॉगिन कर लेना है
अब आपको दस्तावेज अपडेट वाले विकल्प पर क्लिक करके दस्तावेजों को वेरिफाई करवा लेना है
स्टेप 3
फिर नीचे ड्रॉप लिस्ट में जाकर पहचान पत्र और एड्रेस प्रूफ की स्कैन कॉपी अपडेट करनी है
इसके बाद आपको सबमिट पर क्लिक कर देना है
अब आप देखेंगे कि आपका फॉर्म सबमिट हो गया है
स्टेप 4
फिर फॉर्म सबमिट होने के बाद आपको एक रिक्वेस्ट नंबर मिलेगा
आपको इसे संभालकर रखना है और आप इसी नंबर के जरिए अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं
वैसे कुछ दिनों के भीतर ही ये अपडेट हो जाता है।