नई दिल्ली : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त को जारी हुए दो महीने से भी ज्यादा का वक्त बीत चुका है। ऐसे में पीएम किसान योजना के लाभार्थी अब 17वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने वाले किसानों का यह इंतजार जल्द ही खत्म हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्र सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त को लोकसभा चुनावों के बाद जून या जुलाई महीने में जारी कर सकती है। वहीं दूसरी तरफ देश में कई किसान ऐसे भी हैं, जो गलत ढंग से योजना का लाभ ले रहे हैं। इस कारण सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना में ई-केवाईसी और भूलेखों के सत्यापन की प्रक्रिया को अनिवार्य कर दिया है। अगर आप इन दोनों जरूरी कार्यों को नहीं कराते हैं। ऐसे में आपको किस्त के पैसों का लाभ नहीं मिलेगा।
इसी कड़ी में आज इस खबर के माध्यम से हम आपको उस प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप स्कीम में अपनी ई-केवाईसी करा सकते हैं। पीएम किसान सम्मान निधि योजना में ई-केवाईसी की प्रक्रिया काफी आसान है। इसमें आपको किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना नहीं करना होगा।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना में ई-केवाईसी कराने के लिए सबसे पहले आपको पीएम किसान पोर्टल https://pmkisan.gov.in/ पर विजिट करना है। यहां आपको फार्मर कॉर्नर में दिख रहे ई-केवाईसी के विकल्प का चयन करना है।
SSY: बिटिया की शादी के लिए इस सरकारी स्कीम में निवेश करें 12,500 रुपये, मैच्योरिटी पर मिल सकते हैं 70 लाख
ई-केवाईसी के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा। इसके बाद आप सभी जरूरी स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से स्कीम में अपनी ई-केवाईसी करा सकते हैं।
इसके अलावा आप अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र पर जाकर भी आसानी से स्कीम में अपनी ई-केवाईसी करा सकते हैं। यहां आपको अपना आधार नंबर और आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर लेकर जाना होगा।