नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को काशी पहुंचे। उन्होंने रोड शो की शुरुआत बीएचयू गेट पर महामना मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ शाम पांच बजे शुरू किया। वह अस्सी के रास्ते गोदौलिया से होते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर तक जाएंगे। यहां दर्शन-पूजन करेंगे। लगभग चार घंटे में पांच किमी के इस रास्ते को तय करेंगे।
पीएम मोदी के स्वागत में गूंज रही शंख और शहनाई
पीएम मोदी के रोड शो में भारी संख्या में लोग मौजूद हैं। इस दौरान रोड शो के मार्ग पर जगह-जगह विभिन्न समाज के मंच स्वागत के लिए सजाए गए हैं। हर तरफ शंख और शहनाई गूंज रही है।
पीएम मोदी के रोड शो पर फूलों की बारिश
पीएम मोदी के रोड शो पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया जा रहा है। पीएम मोदी का पांच किलोमीटर का रोड शो चार घंटे में तय होगा।
भगवामय रहा पीएम का रोड शो
पीएम मोदी का रोड शो भगवामय दिख रहा है। चारों तरफ लोग भगवा रंग पहने हुए दिख रहे हैं। काशीवासियों में रोड शो को लेकर गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। 2014 जैसा नजारा देखने को मिल रहा है।
हाथ जोड़कर काशीवासियों का पीएम ने किया अभिवादन
पीएम मोदी के स्वागत के लिए बनाए गए मंच पर चढ़ कर लोग हर- हर मोदी के नारे लगा रहे हैं। रोड शो के दौरान पीएम के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी लोगों का हाथ जोड़कर अभिवादन करते दिख रहे हैं।
पीएम का एक झलक पाने को बेताब दिखे लोग
रोड शो मार्ड पर लोग प्रधानमंत्री की एक झलक देखने के लिए व्याकुल दिखे। घर की छतों और बरामदों से महिलाए, बच्चे और कहीं-कहीं बुजुर्ग भी मोदी की एक झलक पाने के लिए टकटकी लगा हुए हैं। युवा वर्ग जहां है वहीं से पीएम मोदी के साथ सेल्फी ले रहा है। फेसबुक सहित सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफार्मों पर रोड शो को लाइव भी किया जा रहा है।
रोड शो में हर-हर महादेव और हर-हर मोदी का उद्घोष
रोड शो में लोग हर-हर महादेव के साथ हर-हर मोदी का उद्घोष कर रहे हैं। लंका स्थित महामना पंडित मदनमोहन मालवीय की प्रतिमा से लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर तक उनके स्वागत के लिए कई प्वॉइंट बनाए गए हैं। इन स्थानों पर पीएम मोदी का भव्य और अलग तरीके से स्वागत किया जा रहा है।
संत समाज के लोगों ने भी किया पीएम का स्वागत
पीएम मोदी के स्वागत के लिए काशी ही नहीं आसपास के प्रमुख शहरों से भी संत समाज के लोग पहुंचे हैं। रोड शो में हजारों की संख्या में हर वर्ग के लोग शामिल हुए हैं। सड़क के दोनों तरफ से लोग मोदी-मोदी के जयकारे लगा रहे हैं।
पीएम मोदी ने हाथ हिलाकर लोगों का किया अभिवादन
पीएम का रोड शो देखने के लिए रास्ते में छतों पर लोगों की भीड़ देखने को मिल रहा है। बड़ी तादात में लोग सड़क के दोनों तरफ लोग खड़े हुए हैं। पीएम मोदी सभी का हाथ हिलाकर अभिवादन कर रहे हैं। वहीं डमरू वादन व शहनाई वादन व शंखनाद से सैकड़ों प्वॉइंट पर पीएम मोदी का स्वागत किया जा रहा है।
महिलाओं में दिखा गजब का उत्साह
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं व समर्थकों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। महिलाओं ने भगवा साड़ी में हाथ में भाजपा का ध्वज लिए जयकारा लगाते हुए रोड शो में चल रही हैं। वहीं रास्ते में विभिन्न स्थानों पर शंखनाद के साथ पीएम के रोड शो का स्वागत किया जा रहा है।
पीएम के रोड शो में उमड़ी समर्थकों की भीड़
लंका चौक से पीएम मोदी के रोड शो की शुरुआत हो गई है। रोड शो में भगवा कलर की साड़ी पहनी महिलाएं शामिल हुई हैं। हजारों की संख्या में समर्थक शामिल हुए हैं। पीएम मोदी के रोड शो का भव्य स्वागत किया जा रहा है।
पीएम मोदी पहुंचे काशी
पीएम मोदी काशी पहुंच गए हैं। उन्होंने बीएचयू के गेट के सामने स्थित महामना मदन मोहन मालवीय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रोड शो की शुरुआत की।
रोड शो से पहले स्वच्छता का दिया संदेश
वाराणसी के मंगल केवट ने पीएम मोदी के रोड शो के पूर्व स्वच्छता का संदेश दिया तो वहीं नन्हे-मुन्हे समर्थकों ने पीएम का मुखौटा लगाकार साइकिल से भ्रमण किया।
पीएम के स्वागत में गूंजने लगी शहनाई
पीएम मोदी के स्वागत के लिए कलाकार अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं। पीएम मोदी के रोड शो को लेकर विभिन्न प्रांतों के परिधानों की झलक दिख रही है। मार्ग में वेदमंत्रों के साथ दक्षिण भारत के शहनाई के रूप में शुमार नादश सरम तो बंगाली समाज की धुनकी और ढाक वाद्ययंत्र भी गूंज रहा है। डांडिया और गरबा की भी झलक दिख रही है।
सीएम योगी पहुंचे मालवीय चौराहा
पीएम मोदी के रोड शो के कार्यक्रम के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मालवीय चौराहा पहुंच गए हैं। पीएम के स्वागत के लिए भाजपा कार्यकर्ता तैयार हैं। कलाकार स्वागत प्वॉइंट पर प्रस्तुति दे रहे हैं।
काशी में पीएम का पल-पल हो रहा इंतजार
पीएम मोदी कुछ ही देर में काशी पहुंचेंगे। उनके आगमन से पहले ही भाजपा कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। कार्यकर्ता भाजपा के ध्वज को हाथ में लिए जयकारे लगा रहे हैं।
पीएम मोदी के स्वागत में खेली जाएगी मसाने की होली
काशी में पीएम मोदी के रोड शो को लेकर रौनक दिख रही है। रोड शो वाले रास्ते के चौराहों से लेकर छतों तक लोगों की निगाहें टिकी हुई हैं। वहीं पीएम के स्वागत में कलाकार सज- धजकर पहले से बने प्वॉइंट पर पहुंच गए हैं। पीएम के स्वागत में मसाने की होली खेलने के लिए शिव के भक्तों के वेश में कलाकार तैयार हैं।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद एयरपोर्ट पहुंच गए हैं। लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री के रोड शो में जाने से पहले भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेताओं का स्वागत किया।
सड़क पर किया गया पानी का छिड़काव
पीएम मोदी के रोड शो से पहले मैदागिन से चौक मार्ग पर नगर निगम के द्वारा सड़क पर पानी का छिड़काव किया गया।
बैरिकेडिंग कर बंद किया गया रास्ता
पीएम मोदी के आगमन से पहले संकटमोचन तिराहे से लंका की ओर जाने वाले मार्ग पर बैरिकेडिंग कर रास्ता बंद कर दिया गया है। वहीं रविदास गेट से मालवीय प्रतिमा की ओर किसी भी प्रकार के वाहनों को जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है।
पीएम के नामांकन से पहले कलेक्ट्रेट पर बढ़ी सुरक्षा व्यवस्था
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर और उसके आसपास में फोर्स की सक्रियता बढ़ा दी गई है। पीएम मोदी मंगलवार को वाराणसी लोकसभा सीट से तीसरी बार नामांकन दाखिल करेंगे।