नई दिल्ली : देश में किसानों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार कई योजनाओं का संचालन कर रही है। कुछ सालों पहले केंद्र सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के अंतर्गत सरकार किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करती है। देशभर में करोड़ों किसान भारत सरकार की इस महत्वाकांक्षी स्कीम का लाभ ले रहे हैं। हाल ही में 28 फरवरी, 2024 को महाराष्ट्र में आयोजित एक खास कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त को जारी किया था। 16वीं किस्त का लाभ मिलने के बाद अब किसानों को 17वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है। अगर आप भी इस बारे में जानना चाहते हैं कि सरकार कब तक पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त जारी कर सकती है। ऐसे में यह खबर खास आपके लिए है। आज हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो केंद्र सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त को लोकसभा चुनावों के बाद जून या जुलाई महीने में जारी कर सकती है। हालांकि, सरकार ने अभी तक किस्त के पैसों को ट्रांसफर करने को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई घोषणा नहीं की है।
भारत सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना में ई-केवाईसी और भूलेखों का सत्यापन करना अनिवार्य कर दिया है। अगर आप इन दोनों जरूरी कार्यों को नहीं कराते हैं। इस स्थिति में आपको अगली आने वाली 17वीं किस्त का लाभ नहीं मिलेगा।
आप ऑनलाइन पीएम किसान पोर्टल पर विजिट करके आसानी से अपनी ई-केवाईसी की प्रक्रिया को पूरी करा सकते हैं। इसके अलावा आप अपने नजदीकी कृषि कार्यालय में जाकर अपने भूलेखों का सत्यापन करा सकते हैं।
वहीं जिन किसानों ने स्कीम में आवेदन करते समय किसी प्रकार की कोई गलत जानकारी दर्ज की थी। उन्हें भी अगली आने वाली 17वीं किस्त का लाभ नहीं मिलेगा।






