मध्यप्रदेश : मध्यप्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में वास्तु दोष है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने एक दिन पहले निरीक्षण किया और गुरुवार को मुख्य गेट को बंद कर दूसरा गेट खोल दिया गया है, जिस पर बीजेपी ने तंज कसा है।
मध्यप्रदेश कांग्रेस में बदलाव का दौर शुरू हो गया है। प्रदेश के युवा अध्यक्ष जीतू पटवारी प्रदेश कार्यालय में वास्तु दोष को देखते हुए गेट को बंद करवा दिए हैं और एक दूसरा गेट आने-जाने के लिए खोल दिया गया है। इस पर बीजेपी नेताओं ने तंज करते हुए कहा है कि दोष पूरे कांग्रेस में ही है। जीतू पटवारी एक दिन पहले पीसीसी का निरीक्षण किए थे।
जानकारी के अनुसार, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी मानते हैं कि कांग्रेस मुख्यालय में वास्तु दोष है। इसलिए पीसीसी चीफ वास्तु दोष के निराकरण के लिए कोशिशें कर रहे हैं। यहां का मुख्य द्वार कल तक खुला रहता था, लेकिन आज उसे बंद कर दूसरे गेट को खोला गया है। बता दें कि एमपी कांग्रेस से कई नेता, जिनमें विधायक और सांसद सहित कई अन्य पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी कांग्रेस छोड़ बीजेपी ज्वाइन कर लिए हैं। ऐसे में पार्टी छोड़ भाग रहे नेताओं को रोकने के लिए कांग्रेस ने ये नई तरकीब खोजी है। उनका मानना है कि यह वास्तु दोष है, इसलिए पार्टी मुख्यालय का मेन गेट बंद करना चाहिए।
बीजेपी बोली, कांग्रेस और उनमें ही सारा वास्तु दोष
कांग्रेस पार्टी के इस तरह के प्रयोग पर बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि कांग्रेस और उनमें ही सारा वास्तु दोष है। लेकिन वे इसे दूर करने की बजाय कांग्रेस भवन में ही वास्तु दोष ढूंढ रहे हैं। सलूजा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा है कि कांग्रेस में वास्तु दोष…पता नहीं कांग्रेस के नेता यह सच्चाई कब समझेंगे कि सारा दोष उनमें व कांग्रेस में है…लेकिन उसे दूर करने की बजाय वो तो हमेशा कांग्रेस भवन में ही वास्तु दोष ढूंढने में लगे रहते हैं।
उन्होंने आगे लिखा कि अब जीतू पटवारी के निर्देश पर पीसीसी का वास्तु दोष दूर करने के लिए पीसीसी का हमेशा बंद रहने वाला द्वार खोल दिया गया है और मुख्य द्वार पर ताला लटका दिया गया है। इसके पहले कमलनाथ ने वास्तु दोष दूर करने की कोशिश करते हुए पीसीसी में कई परिवर्तन किए थे। नतीजा कांग्रेस 116 से 66 पर आ गई और अब जीतू पटवारी के इन प्रयासों के बाद कांग्रेस पूरी तरह से खाली हो जाएगी, बस वो अकेले ही बचेंगे।