नई दिल्ली : बुल्गारिया की भविष्यवक्ता बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों पर पूरी दुनिया यकीन करती है। बाबा वेंगा ने हर साल की तरह 2024 के लिए कई भविष्यवाणियां की थीं, जो बेहद डराने वाली हैं। प्रसिद्ध भविष्यवक्ताओं में शामिल बाबा वेंगा की कई भविष्यवाणियां सच साबित हो चुकी हैं। बाबा वेंगा को बाल्कन क्षेत्र का नास्त्रेदमस कहा जाता है।
बाबा वेंगा ने अपनी मौत से पहले दुनिया के खत्म होने से लेकर युद्ध और आपदा समेत कई भविष्यवाणियां की थीं। उन्होंने सन् 5079 तक की भविष्यवाणी की थीं। उनकी सोवियत संघ के विघटन, अमेरिका में आतंकी संगठन अलकायदा के 9/11 हमले समेत कई भविष्यवाणियां सच साबित हो चुकी हैं। बुल्गारिया की दृष्टिहीन बाबा वेंगा की आंखों की रोशनी सिर्फ 12 साल की उम्र में ही चली गई थी। बाबा वेंगा की साल 1996 में 85 वर्ष की आयु में मौत हो गई थी।
बताया जाता है कि बाबा वेंगा की 85 प्रतिशत भविष्यवाणियां सच साबित हुई हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, एक घातक तूफान में उनकी आंखों की रोशनी जाने के बाद उनको अपनी शक्तियां मिली थीं। एस्ट्रोफेम के मुताबिक, बाबा ने साल 2024 में किसी देशवासी के हाथों रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की हत्या की कोशिश की भविष्यवाणी की थी।
प्राकृतिक आपदा
बाबा वेंगा ने साल 2024 में भीषण मौसमी घटनाओं और प्राकृतिक आपदाओं को लेकर भविष्यवाणी की थी। उनके मुताबिक, धरती पर एक बड़ा बदलाव होगा, जो आमतौर पर बेहद लंबे अंतराल में होता है, लेकिन अगर ऐसा जल्दी हुआ तो भयानक प्राकृतिक आपदा आ सकती है। धरती पर चारों तरफ भयानक तबाही मच सकती है।
साइबर हमले
उन्होंने साइबर हमलों में वृद्धि की भी चेतावनी दी है। 2024 में पावर ग्रिड और जल उपचार संयंत्रों को हैकर निशाना बना सकते हैं। इससे राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा पैदा होगा। बीते महीनों मे कई प्रमुख कंपनियों ने साइबर सुरक्षा उल्लंघनों के सभी मामलों का खुलासा किया है।
आर्थिक संकट
बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी की थी कि इस साल वैश्विक अर्थव्यवस्था को हिला देने वाला बड़े आर्थिक संकट आएगा। उन्होंने कई वजहों की तरफ इशारा किया था। इनमें कर्ज का बढ़ता स्तर, बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव और आर्थिक शक्ति का पश्चिम से पूर्व की तरफ बदलाव शामिल है।