नई दिल्ली : आज के इस महंगाई भरे दौर में लोग अपनी कार लेने से ज्यादा अपना खुद का घर बनाना चाहते हैं, लेकिन ये इतना आसान भी नहीं है। घरों की बढ़ती कीमत लोगों को घर खरीदने के सपने से दूर करती हुई साफ नजर आती है। छोटे से छोटा घर लेने के लिए भी लाखों रुपये की जरूरत होती है। ऐसे में ज्यादातर लोग तो लोन के सहारे ही अपना घर ले पाते हैं। पर कई लोग ऐसे भी हैं जो लोन भी नहीं ले सकते और ऐसे ही लोगों के लिए केंद्र सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना चलाती है। इस योजना के अंतर्गत पात्र लोगों को घर बनाने के लिए मदद की जाती है, लेकिन क्या आप इस योजना से जुड़कर लाभ ले सकते हैं या नहीं? तो चलिए जानने की कोशिश करते हैं कि कौन लोग इस योजना के लिए अपात्र हैं और कौन पात्र हैं। आप अगली स्लाइड्स में इस बारे में जान सकते हैं…
इस बात को न भूलें
आप अगर प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़ना चाहते हैं और पात्र भी हैं तो ध्यान रखें कि आवेदनकर्ता की उम्र 18 साल या उससे ज्यादा होना अनिवार्य है। साथ ही आवेनदकर्ता का भारत का नागरिक होना भी जरूरी है।
ये लोग योजना के लिए अपात्र हैं:-
बात अगर ऐसे लोगों की करें जो पीएम आवास योजना के लिए पात्र नहीं हैं, तो इसमें जो लोग शामिल हैं वो हैं…
जिसका पहले से शहरी या ग्रामीण इलाके में पक्का मकान हो
जिनकी सालाना आय तय लिमिट से ज्यादा हो
जो लोग टैक्स भरते हैं
जिनकी सरकारी नौकरी है या परिवार में किसी सदस्य की सरकारी नौकरी है
जो किसी कंपनी का मालिक है आदि।
ये लोग जुड़ सकते हैं योजना से
अगर आपके पास आवासीय इकाई नहीं है, तो आप योजना से जुड़ सकते हैं
अगर आपके पास बीपीएल कार्ड है
अगर आपकी आय निम्न आय है, तो भी आप योजना से जुड़ने के लिए पात्र हैं।
ये जरूर जान लें:-
इकोनॉमिक वीकर सेक्शन यानी ईडब्ल्यूएस में आवेदन करने वालों की सालाना आय 0-3 लाख रुपये के बीच होनी चाहिए
लोअर इनकम ग्रुप यानी एलआईजी में अगर आप आवेदन कर रहे हैं, तो आपकी सालाना आय 3-6 लाख रुपये के बीच होनी चाहिए
मिडिल इनकम ग्रुप 1 यानी एमआईजी 1 में आवेदन के लिए सालाना आय 6-12 लाख रुपये होनी चाहिए
जबकि, मिडिल इनकम ग्रुप 2 यानी एमआईजी 2 में आवेदन के लिए 12-18 लाख रुपये के बीच सालाना आय होनी चाहिए।