नई दिल्ली : जिस तरह सर्दियों के मौसम में हमें ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़ों की जरूरत पड़ती है। ठीक ऐसे ही गर्मियों में हमें जलती-चुभती गर्मी से बचने के लिए पंखे-कूलर की जरूरत होती है, लेकिन पिछले कुछ सालों से इतनी गर्मी पड़ रही है कि अब तो कूलर भी फेल नजर आते हैं। इसलिए लोग एसी का इस्तेमाल करते हैं। एसी चलाने से ठंडक तो मिलती है, लेकिन हम इस बात को भी नजरअंदाज नहीं कर सकते कि गर्मियां बढ़ने के साथ ही एसी में आग लगने और ब्लास्ट होने की घटनाएं भी सामने आ रही हैं। एसी में ब्लास्ट होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं जिनमें शॉर्ट सर्किट से लेकर खराब मेंटेनेंस जैसी चीजें शामिल हो सकती हैं, लेकिन एसी में अगर कोई दिक्कत है तो ये पहले ही संकेत देता है जिन्हें आपको नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। तो चलिए जानते हैं ये कौन से संकेत हैं। आप अगली स्लाइड्स में इस बारे में जान सकते हैं…
ये हैं वो संकेत जिन्हें नहीं करना चाहिए नजरअंदाज:-
नंबर 1
अगर आपको लग रहा है कि आपका एसी बराबर कूलिंग नहीं कर रहा है या कभी ये ठंडा करता है और कभी नहीं, तो ऐसे में हो सकता है कि एसी के किसी पार्ट में कोई दिक्कत हो या वो खराब हो गया है। इससे कंप्रेसर पर दबाव पड़ता है और एसी में आग लगने की संभावना काफी बढ़ सकती है। इसलिए इसे मैकेनिक को दिखाएं।
नंबर 2
अगर आपके एसी में अलग तरह की आवाज आ रही है या पहले के मुकाबले आवाज बदल गई है तो हो सकता है कि एसी में दिक्कत हो। इस आवाज को नजरअंदाज करने की जगह मैकेनिक को दिखाएं, ताकि वो इसका कारण जान सके।
नंबर 3
एसी में कई तरह के मोड होते हैं, जैसे- फैन मोड, कूल मोड और ड्राई मोड आदि। अगर ये मोड ठीक से काम नहीं कर रहे हैं या पूरी तरह से काम करना बंद हो गए हैं तो एसी में दिया हुआ सेंसर खराब हो सकता है। ऐसे में बिना देर किए मैकेनिक को बुलाएं ताकि वो इसे ठीक कर सके और एसी में आने वाली किसी बड़ी समस्या से पहले ही बचा जा सके।
नंबर 4
अगर आपके एसी की बॉडी काफी गर्म हो रही है या पहले के मुकाबले ज्यादा हीट है तो इसका मतलब है कि एसी से बाहर निकलने वाली गर्म हवा नहीं निकल पा रही है। इस बात को बिल्कुल नजरअंदाज न करें क्योंकि इसकी वजह से एसी में आग तक लग सकती है। इसलिए इसे मैकेनिक को दिखाना बेहतर विकल्प हो सकता है।