मुंबई: एफएमसीजी कंपनी अडाणी विल्मर लिमिटेड (एडब्लूएल) के शेयर आज बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहे हैं. कंपनी के शेयर 5.32 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 252.64 रुपये पर कारोबार कर रहा. बता दें कि एफएमसीजी कंपनी अडाणी विल्मर ने घोषणा की है कि वह जीडी फूड्स मैन्युफैक्चरिंग (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण करेगी, जो टॉप्स ब्रांड के तहत केचप, सॉस और अचार जैसे फूड प्रोडक्ट बेचती है.