बीजापुर: पुजारी कांकेर के तामील भट्टी इलाके में जवानों ने माओवादियों का स्मारक जमीदोज किया. स्मारक को ध्वस्त करने के लिए जवान जेसीबी लेकर जंगल में गए थे. पुजारी कांकेर एरिया नक्सलियों का गढ़ माना जाता है. नक्सलियों ने अपने गढ़ में मारे गए माओवादियों की याद में शहीद स्मारक बना रखा था. जवानों ने बड़ी ही बहादुरी के साथ इलाके में जाकर उनका स्मारक तोड़ दिया.
पुजारी कांकेर में जवानों का है फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेस कैंप: तेलंगाना से सटे पुजारी कांकेर इलाके में नक्सलियों को धकेलने के लिए फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेस कैंप बनाया है. पिछले दिनों इसी इलाके में मुठभेड़ हुई थी. मुठभेड़ में जवानों ने 12 माओवादियों को मार गिराया था. जवानों के लगातार सर्चिंग से घबराकर नक्सली अपने सुरक्षित एरिया से लगातार पलायन कर रहे हैं.
भीमाराम में बना नया कैंप: नक्सलवाद के खात्मे के लिए बीजापुर के घोर नक्सल प्रभावित इलाके भीमाराम में नया पुलिस कैंप स्थापित किया गया है. 15 अगस्त 2024 के बाद से अब तक दक्षिण बस्तर क्षेत्र में 8 और पश्चिम बस्तर क्षेत्र में 1 पुलिस कैंप स्थापित किया जा चुका है. कुल 9 नवीन सुरक्षा कैम्प की स्थापना माओवादियों के कोर एरिया में की जा चुकी है.
नियद नेल्लानार योजना को मिलेगा बढ़ावा: भीमाराम में नवीन कैम्प स्थापित होने से सरकार की ‘‘नियद नेल्ला नार’’ योजना के अन्तर्गत केन्द्र एवं राज्य सरकार की सभी योजनाओं को प्राथमिकता से आस-पास के पांच गांव तक पहुंचाया जाएगा. जन समस्या निवारण शिविर आयोजित कर ग्रामीणों की समस्याओं का यथासंभव निराकरण किया जायेगा. नये कैम्प खुलने से माओवादियों की गतिविधि कम होने लगी है.