नई दिल्ली: दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलता दिखाई दे रहा है. पहाड़ों पर बर्फबारी जारी है तो वहीं अब बारिश भी देखने को मिल सकती है. मैदानी इलाकों में मार्च के पहले हफ्ते में ही तापमान में बढ़ोतरी के कारण गर्मी बढ़ी है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, अगले पांच दिनों तक कई राज्यों में बारिश हो सकती है.आईएमडी की अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ की दस्तक के बाद पहाड़ी राज्यों में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार 9-13 मार्च तक जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में बारिश हो सकती है, जिसको देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है.आईएमडी ने शनिवार 8 मार्च को बिहार में कई जगहों पर तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई है. इसके अलावा आज सिक्किम में बिजली और गरज के साथ भारी बारिश हो सकती है
. हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में बर्फबारी और बिजली गिरने की संभावना है.मौसम विभाग के अनुसार 9 मार्च को नया पश्चिमी विक्षोभ दस्तक देगा. इसके चलते जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख में 9-13 मार्च के बीच बारिश होने की संभावना है. उत्तराखंड में 10-13 मार्च और पंजाब में 12-13 मार्च को बारिश हो सकती है. आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक असम, मेघालय और सिक्किम में 8 मार्च को तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है.मौसम विभाग ने 10 और 11 मार्च को तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल और 11 मार्च को दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में भारी बारिश की भविष्यवाणी के साथ अलर्ट जारी किया है.आईएमडी ने अगले तीन से चार दिनों में उत्तर-पश्चिम भारत और मध्य भारत में अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना जताई है.
इसके अलावा बिहार, सिक्किम, असम और आसपास के इलाकों में भी बारिश की संभावना है. 12 मार्च तक यूपी, राजस्थान, उत्तर प्रदेश में मौसम साफ रहेगा.दिल्ली-एनसीआर पारा बढ़ने की संभावनादिल्ली-एनसीआर की बात करे तो यहां गर्मी बढ़ रही है. आईएमडी के अनुसार, शनिवार 8 मार्च को अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. दिन के समय में आसमान साफ रहेगा. धूप के कारण गर्मी बढ़ सकती है. आने वाले दिनों में तापमान में बढ़ोतरी की उम्मीद है.