पलामू: प्रकृति ने हमें कई उपहारों और कई चमत्कारों से नवाजा है. ऐसा ही एक चमत्कार पलामू में देखने को मिला है. जहां एक ही पेड़ में आम और नीम का अनोखा मिलन सामने आया है. आम और नीम के पेड़ एक ही हैं. पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के बनखेता मोड़ पर एक ऐसा पेड़ है, जिसके एक तरफ आम तो दूसरी तरफ नीम दिखता है. लेकिन दोनों पेड़ एक ही जड़ से जुड़े हुए हैं.आम और नीम के पेड़ एक ही जड़ से निकले हैं. एक तरफ आम के फल लगते हैं तो दूसरी तरफ नीम के फल लगते हैं. लेकिन दोनों के फलों के स्वाद वैसे ही हैं जैसे होता है. एक ही पेड़ में होने से उनके स्वाद पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है.
बनखेता निवासी जितेंद्र प्रसाद ने बताया कि यह पेड़ 70 से 80 साल से भी ज्यादा समय से है. उनकी उम्र 55 साल है लेकिन उनके परिवार के बुजुर्गों ने भी इस पेड़ को देखा है. यह प्रकृति का चमत्कार और उपहार है कि दोनों फल एक ही पेड़ में हैं. स्थानीय महिला ललिता देवी ने बताया कि ये पेड़ काफी पुराने हैं और दोनों एक दूसरे से जुड़े हुए हैं. दोनों पेड़ों के फलों का स्वाद अलग-अलग है. एक ही पेड़ में होने के बावजूद दोनों के स्वाद पर कोई असर नहीं पड़ता है.विज्ञान की भाषा में कहते हैं सिम्बायोसिसआम और नीम के अनोखे मिलन को विज्ञान की भाषा में सिम्बायोसिस कहते हैं. इसमें पेड़ आपस में जुड़े हुए होते हैं लेकिन किसी को नुकसान नहीं होता.
एक्सपर्ट प्रोफेसर डीएस श्रीवास्तव का कहना है कि विज्ञान की भाषा में इसे सिम्बायोसिस कहते हैं. इससे किसी को नुकसान नहीं होता. उन्होंने बताया कि नीम का बीज किसी पक्षी के जरिए आम के पेड़ पर आया होगा. जिसके बाद नीम धीरे-धीरे बड़ा हुआ होगा. इस काम में मैना नामक पक्षी की भूमिका अहम है. नीम का फल मैना के पसंदीदा भोजन में से एक है.