2024 में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के लिए निकाली गई भर्ती के लिए संशोधित नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके तहत 53,749 पदों पर भर्ती की जा रही है. इससे पहले बोर्ड ने जो नोटिफिकेशन जारी किया था उसके अनुसार 52,453 पद भरे जाने थे. लेकिन बोर्ड ने अब इसमें संशोधन करके कुछ पदों को बढ़ा दिया है. इन सभी पदों में से 48,199 पदों की भर्ती नॉन टीएसपी और 5,550 पदों की भर्ती टीएसपी क्षेत्रों में की जाएगी. कर्मचारी इस नोटिफिकेशन को राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in ओपन करके आसानी से देख सकते हैं और यहीं से आवेदन भी कर सकते हैं.
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को ज्यादा पढ़ाई की जरूरत भी नहीं इसमें सिर्फ 10वीं पास उम्मीदवार भी आसानी से अप्लाई कर सकते हैं. उम्र की बात करें तो नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदक की उम्र 1 जनवरी 2025 को 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार उम्र में भी छूट दी जानी है.कितनी लगेगी फीसअगर फीस देखें तो सामान्य, क्रीमीलेयर और अन्य पिछड़ा वर्ग/ अति पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को इसमें 600 रुपये फीस जमा करनी होगी. इसके बाद भी आप भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं. राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर पिछड़ा वर्ग/ अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 400 रुपये फीस लगेगी और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को इस भर्ती में 400 रुपये फीस देनी होगी
. चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को पे मैट्रिक्स लेवल 1 के अनुसार मिलता है.कैसे होगी परीक्षाजिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है उन्हें यह जान लेना बहुत जरूरी है कि इसके लिए पहले उन्हें लिखित परीक्षा देनी होगी. अगर लिखित परीक्षा में क्वालिफाई कर लिया तो उम्मीदवार का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा. परीक्षा का पैटर्न 10वीं से स्तर तक का ही होगा जिसमें 10वीं तक के सिलेबस के सवाल पूछे जाएंगे. इसमें हिंदी, इंग्लिश, जनरल नॉलेज और मैथ्स के सवाल भी होंगे. यह परीक्षा 2 घंटे तक आयोजित की जाएगी और इसमें कुल 200 नंबर के सवाल होंगे