: होली के पर्व से पहले होलिका दहन किया जाता है. इसे छोटी होली (Choti Holi) या होलिका दीपक के नाम से भी जाना जाता है. होलिका दहन होली से एक दिन पूर्व सूर्यास्त के बाद प्रदोष काल में किया जाता है. होलिका दहन के लिए भद्रा रहित, प्रदोष व्यापिनी पूर्णिमा तिथि, होलिका दहन (Holika Dahan) के लिये उत्तम मानी जाती है. इसीलिए होलिका दहन का मुहूर्त किसी त्यौहार के मुहूर्त से ज्यादा महत्वपूर्ण होता है. होलिका दहन की पूजा अगर अनुपयुक्त समय पर हो जाये तो यह दुर्भाग्य और पीड़ा देती है.
होलिका दहन भद्रा काल (Bhadra Kaal) में नहीं करना चाहिए. सभी शुभ कार्य भद्रा काल में करना वर्जित होता है. जानते हैं साल 2025 में क्या है आपके शहर में होलिका दहन का शुभ मुहूर्त.होलिका दहन 2025
होलिका दहन बृहस्पतिवार, 13 मार्च, 2025 को रात 11:26 से 12:30 मिनट कर सकते हैं.होलिका दहन के मुहूर्त की कुल अवधि 1.04 मिनट रहेगी.पंचाग के अनुसार,पूर्णि तिथि की शुरूआत 13 मार्च, 2025 को सुबह 10.25 मिनट पर हो जाएगी.पूर्णिमा तिथि 14 मार्च, 2025 को 12.23 मिनट पर समाप्त होगी.भारत के विभिन्न शहरों में होलिका दहन का शुभ मुहूर्त कब से कब तक रहेगादिल्ली में होलिका दहन का शुभ मुहूर्त 13 मार्च रात 11.26 मिनट से लेकर 12.30 मिनट तक रहेगा.जयपुर में होलिका दहन का शुभ मुहूर्त 13 मार्च रात 11.29 से रात 12.06 तक रहेगा.लखनऊ में होलिका दहन का शुभ मुहूर्त 13 मार्च- रात 11.26 – देर रात 12.15 तक रहेगा.इलाहाबाद में होलिका दहन का शुभ मुहूर्त 13 मार्च – रात 11.26 – देर रात 12.12 तक रहेगा.इंदौर में होलिका दहन का शुभ मुहूर्त 13 मार्च रात 11.26 से रात 12.29 मिनट तक रहेगा.पटना में होलिका दहन का शुभ मुहूर्त 13 मार्च रात 11.26 से रात 12.15 मिनट तक रहेगा.