नई दिल्ली: होली पर बहुत से लोग अपने गृहनगर जा रहे हैं, ताकि अपने परिवार और दोस्तों के साथ रंगों का त्योहार मना सकें. भारतीय रेलवे ने इस दौरान यात्रियों की भीड़ मैनेज करने के लिए 62 स्पेशल ट्रेनें शुरू की हैं, ताकि लोग सुगम और आरामदायक यात्रा कर सकें
.प्रमुख स्पेशल ट्रेनेंगोंदिया-पटना-गोंदिया (ट्रेन नंबर 08897/08898)आनंद विहार-मुजफ्फरपुर फेस्टिवल स्पेशल (ट्रेन नंबर 04018/04017)आनंद विहार-मुजफ्फरपुर-आनंद विहार (ट्रेन नंबर 04030/04029)नई दिल्ली-पटना वंदे भारत स्पेशल (ट्रेन नंबर 02436/02435)दिल्ली-पटना-दिल्ली सुपरफास्ट (ट्रेन नंबर 04062/04061)आनंद विहार-राजगीर-आनंद विहार सुपरफास्ट (ट्रेन नंबर 04070/04069)नई दिल्ली-भागलपुर-नई दिल्ली (ट्रेन नंबर 04068/04067)नई दिल्ली-गया-नई दिल्ली सुपरफास्ट (ट्रेन नंबर 04064/04063 )आनंद विहार-मुजफ्फरपुर-आनंद विहार (ट्रेन नंबर 04018/04017)
आनंद विहार-मुजफ्फरपुर-आनंद विहार (ट्रेन नंबर 04030/04029)योगनगरी ऋषिकेश-मुजफ्फरपुर-योगनगरी ऋषिकेश (ट्रेन नंबर 04302/04301)नई दिल्ली-सहरसा-नई दिल्ली (ट्रेन नंबर 04066/04065)आनंद विहार-जोगबनी-आनंद विहार (ट्रेन नंबर 04010/04009)आनंद विहार-जोगबनी-आनंद विहार (ट्रेन नंबर 04028/04027)आनंद विहार-जयनगर-आनंद विहार (ट्रेन नंबर 04014/04013)आनंद विहार-सीतामढ़ी-आनंद विहार (ट्रेन नंबर 04016/04015)अमृतसर-सहरसा-अमृतसर (ट्रेन नंबर 04602/04601)सरहिंद-जयनगर-सरहिंद (ट्रेन नंबर 04502/04501)कासगंज-छपरा-कासगंज (ट्रेन नंबर 05092)साबरमती-हरिद्वार-साबरमती (ट्रेन नंबर 09425/09426)छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुंबई) से बनारस (ट्रेन नंबर 01013/01014)अन्य स्पेशल ट्रेनेंमालदा टाउन-दिल्ली-मालदा टाउन स्पेशल (ट्रेन नंबर 03413/ 03414)लोकमान्य तिलक टर्मिनल-दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल (ट्रेन नंबर 01009)पुणे-दानापुर स्पेशल (गाड़ी संख्या 01481)
मालदा टाउन-पुणे- मालदा टाउन स्पेशल (गाड़ी संख्या 03425/ 03426)मालदा टाउन-उधना स्पेशल (गाड़ी संख्या 03417)लोकमान्य तिलक टर्मिनल-समस्तीपुर स्पेशल (गाड़ी संख्या 01043)रक्सौल-लोकमान्य तिलक-रक्सौल स्पेशल (गाड़ी संख्या 05557/ 05558)सहरसा-लोकमान्य तिलक-सहरसा स्पेशल (गाड़ी संख्या 05585/05586)हावड़ा-आनंद विहार-हावड़ा (गाड़ी संख्या 03009/03010)हावड़ा-आनंद विहार-हावड़ा (गाड़ी संख्या 03011/03012)चेरलापल्ली-दानापुर-चेरलापल्ली स्पेशल ( गाड़ी संख्या 07709/07710)अहमदाबाद-दानापुर-अहमदाबाद स्पेशल (गाड़ी संख्या 09417/09418)मुंबई सेंट्रल-कटिहार-मुंबई सेंट्रल स्पेशल (गाड़ी संख्या 09189/09190)ऐसे यात्रियों को जिन्हें अपने गंतव्य पर जाने के लिए कंफर्म ट्रेन टिकट नहीं मिल रहा है, वे इन ट्रेनों में सीट की उपलब्धता चेक कर सकते हैं. हालांकि, ये ट्रेनें सिर्फ कुछ दिनों के लिए ही चलाई गई हैं.यात्रियों के लिए सलाहअगर आप इन विशेष ट्रेनों में यात्रा करने की योजना बनाने रहे हैं तो IRCTC की वेबसाइट या रेलवे काउंटर से जितना जल्दी हो सके टिकट बुक कर लें. यात्रा करते समय अपने पास वैध पहचान पत्र जरूर रखें. त्योहार के दौरान यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेलवे ने कई सुरक्षा उपाय किए हैं.