हैदराबाद: रंगों के पर्व होली की सभी तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं. होली एक ऐसा पर्व है, जिसमें रंग, गुलाल और पानी का इस्तेमाल होता है. वहीं, होली खेलते समय आपके स्मार्टफोन और ईयरबड्स खराब हो सकते हैं. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि होली खेलते समय कैसे अपने स्मार्टफोन और ईयरबड्स को सुरक्षित रख सकते हैं.वॉटरप्रूफ मोबाइल पाउच से मोबाइल की करें सुरक्षाहोली खेलते समय आपको अपने स्मार्टफोन और ईयरबड्स को सुरक्षित रखने के लिए वॉटरप्रूफ मोबाइल पाउच या जिप लॉक बैग खरीदना होगा. इनका उपयोग करके स्मार्टफोन और ईयरबड्स को खराब होने से बचाया जा सकता है.
पॉलीबैग का भी किया जा सकता है उपयोगवहीं, अगर आपके पास वॉटरप्रूफ मोबाइल पाउच नहीं है, तो आप पॉलीबैग का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. पॉलीबैग में अपने स्मार्टफोन और ईयरबड्स को लपेटकर रख दें. इससे स्मार्टफोन और ईयरबड्स पानी की बूंदों से सुरक्षित रहेगा.
ट्रांसपेरेंट कवर स्मार्टफोन की करेगा सुरक्षाइसके अलावा अगर आप होली खेलते समय बार-बार स्मार्टफोन और ईयरबड्स का इस्तेमाल करते हैं, तो आप ट्रांसपेरेंट कवर का उपयोग भी कर सकते हैं. इससे आपका स्मार्टफोन और ईयरबड्स पूरी तरह सुरक्षित रहेंगे
.सिलिका जेल भी स्मार्टफोन को नहीं होने देगा खराबसाथ ही स्मार्टफोन और ईयरबड्स को पाउच या पैकेट में रखने के साथ-साथ उसमें सिलिका जेल भी रख सकते हैं, क्योंकि अगर आपका फोन गीला हो गया, तो उसमें रखी सिलिका जेल उसकी नमी सोख लेगी.