। हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (AIMIM) ने अगले साल होने वाले पश्चिम बंगाल (West Bengal) विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की है. AIMIM ने दावा किया है कि पश्चिम बंगाल की आबादी 40% से अधिक हो चुकी है. पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनावों में सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है.
भाजपा और TMC पर निशानाप्रवक्ता सोलंकी ने TMC और BJP दोनों को एक ही सिक्के के दो पहलू बताया. उन्होंने ने कहा कि 90% मुस्लिम वोटों की वजह से TMC सरकार बना पाई, लेकिन उसने मुस्लिम समुदाय के लिए कुछ नहीं किया. एआईएमआईएम नेता का दावा है कि TMC सिर्फ चुनावी फायदे के लिए अल्पसंख्यकों का समर्थन लेती है.