DeepSeek के बाद एक और चीनी AI मॉडल Manus धूम मचा रहा है. यह वेबसाइट बनाने से लेकर एनिमेशन तक सब बना सकता है. इससे बनाने वाली कंपनी बटरफ्लाई इफेक्ट Manus को दुनिया का पहला जनरल AI Agent बता रही है. DeepSeek की तुलना में यह अधिक स्वतंत्र तरीके से काम कर सकता है और इसे एक साथ कई मॉडल्स को मिलाकर बनाया गया है. यह मॉड्यूलर डिजाइन पर बना हुआ है और चीजों को तेजी से सीखता है.
इंसानों वाले कई काम कर सकता है Manusकुछ लोग Manus जैसे AI Agent को खतरनाक मान रहे हैं. इनकी चिंता है कि ये इंसानों की नौकरियां खा जाएंगे. कुछ डेमो में सामने आया है कि यह इंसानों की तरह काम कर सकता है. एक डेमो में Manus AI को एक वेबसाइट बनाने के लिए कहा गया. इसने एक घंटे के भीतर वेबसाइट तैयार कर दी. इसमें एनिमेशन समेत सारी चीजें थीं. दुनियाभर में तहलका मचाने वाले DeepSeek के पास भी यह कैपेबिलिटी नहीं है.
स्टॉक एनालिसिस भी कर सकता है Manus AIManus AI इंसानों की तरह स्टॉक एनालिसिस भी कर सकता है. एक डेमो में इसे टेस्ला समेत तीन कंपनियों के स्टॉक का एनालिसिस करने का टास्क दिया गया. इसने कुछ ही देर में चार्ट, ग्राफ और रिसर्च के जरिए इनका डिटेल्ड एनालिसिस कर दिया. इसी तरह यह किसी भी वेबसाइट के SEO का भी एनालिसिस कर सकता है. गेमिंग और एनिमेशनयह एनिमेशन से लेकर गेम्स के 3D मॉडल्स तक क्रिएट कर सकता है. इसके अलावा यह यूजर्स तक गेम अपेडट्स भी भेज सकता है.
अभी यह काम करने के लिए इंसानों की जरूरत होती है. ये कैपेबिलिटीज आने के बाद यह डर जताया जाने लगा है कि AI इंसानों की जगह ले लेगी.ऑटोनोमस AI DeepSeek और ChatGPT जैसे चैटबॉट चैट-स्टाइल इंटरफेस पर प्रॉम्प्ट के जवाब में रिस्पॉन्स देते हैं, लेकिन Manus उनसे अलग है. यह कमांड पाने के बाद ऑटोनोमसली रन कर सकता है. कमांड पर यह कई किताबें पढ़कर उनकी समरी पेश कर देगा. इसके अलावा यह रेज्यूम स्कैनिंग जैसे कई काम कर सकता है.