आगरा : एमपी-एमएलए कोर्ट में मंगलवार की दोपहर अभिनेत्री व भाजपा सांसद कंगना रनौत से जुड़े केस की सुनवाई होगी. कोर्ट की ओर से लगातार नोटिस जारी किए जाने के बावजूद अभिनेत्री पेश नहीं हो रहीं हैं. पिछली सुनवाई 27 फरवरी को हुई थी. उस दौरान अभिनेत्री की वकील ने कोर्ट से समय मांगा था. इसके बाद कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख 18 मार्च तय की थी.
आगरा के वादी वरिष्ठ कांग्रेस नेता व अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने आगरा के विशेष न्यायाधीश एमपी-एमएलए कोर्ट में कंगना रनौत के खिलाफ देशद्रोह व राष्ट्र अपमान की धाराओं में 11 सितंबर 2024 को वाद दायर किया था. इसमें आरोप लगाया था कि अभिनेत्री और हिमाचल की मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनौत ने 26 अगस्त 2024 को एक साक्षात्कार में केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन करने वाले किसानों के लिए अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया था.उन्हें हत्यारा बताया था. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लेकर भी आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया था.
अधिवक्ता ने मामले में मुकदमा दर्ज कराने की मांग की थी.वहीं इस मामले में कोर्ट के आदेश पर न्यू आगरा थाना पुलिस अपनी आख्या रिपोर्ट पहले ही पेश कर चुकी है.अधिवक्ता रमाकांत शर्मा ने बताया कि, एमपी-एमएलए कोर्ट के न्यायाधीश अनुज कुमार सिंह की कोर्ट में 27 फरवरी को मामले की सुनवाई हुई थी. इसमें अभिनेत्री के अधिवक्ता ने कोर्ट से समय की मांग की थी. अब आज इस मामले में सुनवाई होनी है. वहीं अभिनेत्री कंगना रनौत की अधिवक्ता अनुश्रिया चौधरी ने बताया कि कोर्ट में पक्ष रखा जाएगा.वहीं अपने बयानों के बाद आलोचनाओं से घिरीं अभिनेत्री कंगना रनौत ने 25 सितंबर को सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया था. इसमें उन्होंने खुद की ओर से दिए गए बयानों पर खेद जताया था. अपने बोले शब्द वापस लेने की बात भी कही थी.