पटना: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार शाम को बिहार दौरे पर पहुंचे. दो दिनों तक बिहार में रहेंगे. इस दौरान चुनाव की रणनीति पर काम करेंगे. राज्य में रहकर बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की रणनीति बनाने के साथ पार्टी के लिए चुनावी एजेंडा तय करेंगे.
30 मार्च को राजद सुप्रीमो लालू यादव के गृह जिला गोपालगंज में सभा को संबोधित करेंगे. केंद्रीय मंत्री अमित शाह के कंधों पर 2025 में बिहार को फतह करने की जिम्मेदारी है. कुल मिलाकर देखें तो चुनावी अभियान की शुरुआत करने के लिए अमित शाह बिहार आ रहे हैं. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार से भी मुलाकात कर सकते हैं. बीजेपी के नेताओं के साथ बैठक कर चुनावी योजना बनाएंगे
)
अमित शाह आधुनिक युग के लौह पुरुष- गिरिराज
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह आधुनिक युग के लौह पुरुष हैं. उन्होंने कई महत्वपूर्ण काम देश के लिए किया और विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने हम लोगों को टिप्स दिए हैं. उनके बताए रास्ते पर हम लोग आगे बढ़ने के लिए तैयार हैं.
)
कार्यकर्ताओं को निर्देश
6 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस है. स्थापना दिवस समारोह को धूमधाम से मनाने की तैयारी है. स्थापना दिवस के मौके पर हर स्तर पर सक्रिय कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित किया जाना है. प्रत्येक कार्यकर्ता कम से कम 8 घंटे बस्ती का दौरा करें ऐसा निर्देश दिया गया है. सभी कार्यकर्ताओं को घर के ऊपर भाजपा का झंडा लगाने का निर्देश दिया गया है. 14 अप्रैल को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती है. बूथ स्तर पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती को मनाने के लिए कार्यकर्ताओं को कहा गया है.
)
चुनाव को लेकर कई कार्यक्रम तय किए गए
बैठक में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय समेत बिहार सरकार के तमाम मंत्री और विधायको ने हिस्सा लिय. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पटना में कार्यक्रम तैयार किए गए हैं.
)
बिहार चुनाव की रणनीति पर चर्चा
अमित शाह बिहार के तमाम बड़े नेताओं से आगामी विधानसभा में काम करना है इसपर बातचीत कर रहे हैं. 6 अप्रैल को स्थापना दिवस और 14 अप्रैल को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाए जाने की तैयारी है. बीजेपी कार्यालय में दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने अमित शाह का स्वागत किया. पटना एयरपोर्ट पर लेने के लिए प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल पहुंचे थे.
बैठक में केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और नित्यानंद राय (
गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे बीजेपी दफ्तर
अमित शाह पटना में बीजेपी दफ्तर में सांसद, विधायक, विधान पार्षद और प्रदेश पदाधिकारी के साथ बैठक कर रहे हैं. सभी को एक प्रति बांटी गई है. स्थापना दिवस के मौके पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन होगा. सभी कार्यकर्ताओं के घरों पर बीजेपी झंडा फहराने का निर्णय लिया गया है.













