छत्तीसगढ़:–आज दिनांक 22/4/2025 पृथ्वी दिवस के दिन समता कॉलोनी आत्मानंद वार्ड के पार्षद के सहयोग से करबला तालाब में वृक्षा रोपण किया गया जिसमें आत्मानंद वार्ड के पार्षद आनंद अग्रवाल जी ,
बीजेपी प्रदेश कार्यालय मंत्री प्रशांत चंद्राकर जी , चैतन्य तिवारी तात्यापारा मंडल अध्यक्ष , कमलेश अग्रवाल जी बीजेपी संयोजक , रमेश जी बीजेपी वरिष्ठ कार्यकर्ता , सुनील गुप्ता तात्यापारा मंडल उपाध्यक्ष , घनश्याम निषाद , रमेश निषाद बीजेपी कार्यकर्ता रामकुंड की महिला प्रमुख सुषमा साहू जी , सोनिया साहू महिला कार्यकर्ता , रूम टू रीड से सोशल मोबाइलाइजर विजयलक्ष्मी देवांगन , लक्ष्मी मानिकपुरी , कम्युनिटी मेम्बर और बालिकाएं शामिल हुए । 25 वृक्षों का वृक्ष रोपण किया गया। इसी के साथ हम पृथ्वी दिवस क्यों मना रहे है और पृथ्वी दिवस में वृक्षों को लगाना क्यों जरूरी है इसकी जानकारी भी दिया गया ।



