रायपुर :- ईडी की कार्रवाई से जुड़ी एक बड़ी खबर है। भूपेश बघेल के बेटे चेतन्य बघेल को ईडी ने हिरासत में लिया है। उन्हें रायपुर लेकर जाया जा रहा है। इधर भूपेश बघेल के घर के बाहर जोरदार हंगामा चल रहा है। यूवा कांग्रेस और कांग्रेस के कार्यकर्ता बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस वजह से जिस गाड़ी में चेतन्य बघेल बघेल बैठे हैं, वो गाड़ी आगे नहीं बढ़ पा रहीहै। पुलिस की भारी संख्या तैनात है और उन्हें भी काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।