2025: रायपुर/गांधीनगर – छत्तीसगढ़ की सरकार आज एक महत्त्वपूर्ण निवेश-प्रस्ताव लेकर आगे आई है। राज्य के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गुजरात की राजधानी गांधीनगर में अपने समकक्ष भूपेन्द्र पटेल से मुलाकात की और निवेश, उद्योग व संस्कृति के क्षेत्र में दोनों राज्यों के बीच भागीदारी बढ़ाने पर चर्चा की। मुख्यमंत्री साय ने इस दौरान यह घोषणा की कि 11 नवम्बर 2025 को अहमदाबाद में आयोजित होने वाले “इन्वेस्टर कनेक्ट” कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ अपनी निवेश-संभावनाओं, औद्योगिक नीतियों व व्यापार-मॉडल को प्रमुख रूप से प्रस्तुत करेगा। क्या होगा इस कार्यक्रम मेंएक-ऑन-वन बिज़नेस मीटिंग्स : टेक्सटाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, फूड-प्रोसेसिंग जैसे क्षेत्रों को केंद्र में रखा जाएगा। निवेश-पत्र (Invitation to Invest Letter) वितरण : जहाँ चुनिंदा निवेशकों को परियोजना स्वीकृति में प्राथमिकता दी जाएगी। गुजरात की सफल निवेश नीतियों व प्रशासनिक मॉडल का अध्ययन : छत्तीसगढ़ सरकार इसे अपनाने की दिशा में काम कर रही है। क्यों विशेष है यह पहलछत्तीसगढ़ इस वर्ष अपनी रजत जयंती (25वें स्थापना-वर्ष) मना रहा है, और सरकार ने इसे निवेश व विकास का “उछाल वर्ष” बनाने का लक्ष्य रखा है। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि गुजरात का विकास-मॉडल प्रेरणास्पद है, और छत्तीसगढ़ इसके साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ना चाहता है। विश्लेषकों का कहना है कि यदि यह कार्यक्रम सफल रहा, तो राज्य को औद्योगिक निवेश, रोजगार-निर्माण और लॉजिक-हब तैयार करने में बड़ी मदद मिल सकती है।





