महाराष्ट्र :– राजनीति में कल एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के दिवंगत नेता अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार महाराष्ट्र की पहली महिला उपमुख्यमंत्री (Deputy CM) के रूप में शपथ लेंगी। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, शपथग्रहण समारोह कल शाम राजभवन में आयोजित किया जाएगा।
राजनीतिक समीकरण और ऐतिहासिक महत्व महाराष्ट्र के गठन के बाद से अब तक किसी भी महिला को उपमुख्यमंत्री के पद तक पहुंचने का अवसर नहीं मिला था। सुनेत्रा पवार का इस पद पर मनोयन न केवल सामाजिक बल्कि रणनीतिक रूप से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
अजित पवार के निधन के बाद फैसला
अजित पवार के निधन के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में बनी सियासी परिस्थितियों में यह फैसला लिया गया है। गौरतलब है कि बुधवार, 28 जनवरी को महाराष्ट्र के बारामती में हुए प्लेन क्रैश की घटना में अजीत पवार की निधन हो गई थी। इस घटना के बाद से तमाम अटकले लगाई जा रही थी कि एनसीपी का अगला नेता कौन होगा।
शनिवार को विधायक दल की बैठक
महाराष्ट्र के मंत्री छगन भुजबल ने कहा कि शनिवार को एक विधायक दल की बैठक भी बुलाई गई है, जिसमें सुनेत्रा को इसका नेता बनाया जाएगा। सूत्रों के अनुसार, सुनेत्रा को एक्साइज और खेल मंत्रालय मिलेगा, जबकि वित्त मंत्रालय फडणवीस संभालेंगे। सुनेत्रा अभी राज्यसभा सांसद हैं और कहा जा रहा है कि वह भविष्य में अजित पवार की सीट से चुनाव भी लड़ सकती हैं। सुनेत्रा ने पिछले लोकसभा चुनाव में बारामती सीट से चुनाव भी लड़ा था, लेकिन सुप्रिया सुले के हाथों से हार का सामना करना पड़ा।
कौन हैं सुनेत्रा पवार?
सुनेत्रा पवार लंबे समय से सामाजिक कार्यों में सक्रिय रही हैं, विशेष रूप से बारामती क्षेत्र में ‘एग्रिकल्चरल डेवलपमेंट ट्रस्ट’ के माध्यम से उन्होंने ग्रामीण विकास में बड़ी भूमिका निभाई है। हाल ही में हुए राज्यसभा चुनाव और पार्टी के भीतर उनकी बढ़ती सक्रियता ने ही उनके लिए इस बड़े पद के रास्ते खोले हैं। शपथग्रहण की तैयारी कल शाम होने वाले इस समारोह में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे समेत महायुति के कई दिग्गज नेता शामिल होंगे।
देवेंद्र फणवीस ने दिया था संकेत
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के ऑफिस में पत्रकारों से बात करते हुए भुजबल ने कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि अगर पार्टी का विधायक दल इस बारे में फैसला लेता है, तो सुनेत्रा पवार को ही उप-मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण समारोह से कोई दिक्कत नहीं है।













