मध्यप्रदेश। बरगढ़ थाना इलाके में मिला अपह्रत का शव,,शंकरगढ़ के व्यवसायी के इकलौते 14 वर्ष के पुत्र का अपहरण कर बदमाशो ने की पत्थर से कुचलकर हत्या, चित्रकूट के जंगल मे आज सुबह मिला शव। चित्रकूट के जंगलों में दो माह में अपराधियो का मूवमेंट बढ़ने पर यूपी पुलिस हाल ही में कई बार सर्चिंग की है लेकिन बारिश के मौसम में जंगल घना होने से इनर एरिया तक नही पहुच पाई पुलिस।
अपहरण कर मांगी थी 15 लाख की फिरौती, बताया गया कि यूपी पुलिस और अपहरणकर्ताओं के बीच हुई मुठभेड़, दो अपहरण कर्ता घायल।