*बिहार ।* शहर के आजाद पार्क में आयोजित श्री गणेश महोत्सव में आस्था का जन सैलाब उमड़ रहा है। छुट्टी का दिन रविवार होने की वजह से श्री गणेश के दर्शन-पूजन को शहर उमड़ पड़ा। शाम चार बजे के बाद आजाद पार्क श्रद्धालुओं की भीड़ से पट गया। भक्तों के कतार में लगकर श्री गणपति के दर्शन-पूजन किए।श्री रामचरितमानस नवाह्न पारायण यज्ञ समिति की ओर से आयोजित विशेष पूजा में यजमान के अलावा भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। 1008 कमल के फूलों से गपणित का अभिषेक किया। समिति के अध्यक्ष व मुख्य यजमान शिवकैलाश डालमिया ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच गणपति के चरणों ने कमल के फूल अर्पित कर सभी की खुशहाली की कामना की। मुख्य पुजारी सुरेंद्र पांडेय, राकेश पांडेय, दीपक पांडेय और रंजीत पांडेय ने पूरे विधान के साथ पूजा-अर्चना करायी।