यूपी: लॉकर में रखी सारी नकदी दीमक ने चट कर डाली। ग्राहक ने सोमवार को लॉकर खोला तो नोटों का पाउडर देखकर उसके होश उड़ गए। लॉकर धारक महिला ने बैंक में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन बैंक ने नियमों का हवाला देकर हाथ खड़े कर दिए। लॉकरधारक महिला के परिजनों ने बैंक प्रबंधन की लापरवाही पर हंगामा किया तो सूचना पर पुलिस भी पहुंची।
महिला लॉकरधारक ने सोमवार को अपना बैंक लॉकर चेक किया। बैंक में रखी करंसी की हालत देखकर उनके होश उड़ गए।
यह हर्जाना भी किसी एक ग्राहक को न मिलकर सभी लॉकरधारक ग्राहकों को एक समान रूप से प्राप्त होगा। बैंक किसी लॉकरधारक से यह नहीं पूछ सकता कि उसमें क्या रखा गया है, क्योंकि लॉकर में रखा जाने वाला सामान नियमानुसार पूरी तरह से गोपनीय होता है।