रीवा: योजना के तहत रतहरा तालाब के सौन्दर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है। तालाब की मेड़ को सुदृढ़ करने के साथ ही पेवर लगाने, फूड स्टाल बनाने, सजावटी लाइट लगाने, घास लगाने और आकर्षक पौधे लगाने का कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर प्रतिभा पाल ने रतहरा तालाब के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया।मौके पर मौजूद निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए।
इसके लिए अतिरिक्त मजदूर और मशीनें लगाएं। पेवर लगाने एवं पौधे रोपित करने का कार्य तेजी से पूरा कराएं। फूड स्टॉल की दुकानों एवं शौचालय का निर्माण भी समय-सीमा में पूरा कराएं। तालाब में गंदे पानी की आवक को रोकने के लिए नगर निगम के सहयोग से उचित प्रबंध करें।
कलेक्टर ने कहा कि तालाब के चारों ओर उचित स्थानों पर आमजनता के बैठने के लिए आकर्षक और आरामदायक कुर्सियां लगवाएं। तालाब की रेलिंग की पुताई तत्काल कराएं। बिजली का कनेक्शन लेकर लाइटें लगाने का काम तत्काल शुरू करें। निरीक्षण के समय कार्यपालन यंत्री हाउसिंग बोर्ड अनुज प्रताप सिंह, कमलेश सचदेवा और निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।