रायपुर:- प्रदेश के दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों के बीच आरोप प्रत्यारोपों की बौछार हो रही है । भाजपा ने छत्तीसगढ़ को कांग्रेस का ए टी एम घोषित कर रखा है । तो वहीं कांग्रेस ने भी सीधे पी एम मोदी पर प्रहार करते हुए उन्हें झूठों का सरदार घोषित कर दिया है । इसी बीच भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री वैभव सिंह, छत्तीसगढ़ प्रभारी आलोक डंगस, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शशांक राज गुरुवार को रायपुर पहुंचे. विधानसभा चुनाव को लेकर भाजयुमो की बड़ी बैठक होनी है. जिसमें डोर टू डोर कैंपेन को लेकर रणनीति बनेगी. साथ ही केंद्र की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की भी जिम्मेदारी दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि यहां के घोटालों की चर्चा पूरे देश में हो रही है. युवा बेरोजगार हो रहे हैं, कांग्रेस सरकार रोज नए कीर्तिमान बना रही है लूट और घोटाले की, आने वाला समय भाजपा का है. वैभव सिंह ने कहा कि यहां पर भाजपा के पक्ष में माहौल बन चुका है.12 या 13 को तेजस्वी सूर्या आएंगे।
इस बार नव मतदाताओं को संख्या भी अच्छी खासी है। उन्हें रिझाने और अपने पक्ष में करने के लिए दोनों ही दल ऐड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं।