रायपुर: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल की ओर से कृषि विभाग एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग में रूरल एग्रीकल्चर एक्सटेंसन ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। अधिसूचना जारी होने के साथ ही सीजी व्यापम की ओर से आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है।
कृषि विस्तार अधिकारी के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। छत्तीसगढ़ के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट प्रदान की गयी है। इसके अलावा राज्य के आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार और महिला उम्मीदवारों को निर्धारित छूट दी जाएगी।
इस भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले लिखित प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होना होगा। लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर व्यावसायिक परीक्ष मंडल द्वारा अंतिम मेरिट सूची तैयार की जाएगी। इस भर्ती के माध्यम से सीजी व्यापम की ओर से कुल 305 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।