रायपुर: भाजपा नेता राजेश मूणत ने नेतृत्व में पिछले दिनों कार्यकर्ता दूरबीन लेकर रायपुर में विकास की खोज के लिए निकले थे। इसके जवाब में कांग्रेस नेताओं ने चश्मा बांटकर अनोखा प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेताओं ने भाजपा नेताओं के आंखों में बीमारी होने की बात कहते हुए उन्हें आंखों के इलाज की सलाह दी।
दरअसल, रायपुर पश्चिम विधानसभा के ब्लॉक अध्यक्षों दाऊलाल साहू, अशोक ठाकुर और देवकुमार साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राज्य में विकास किया है, विकास करेंगे के नारों के साथ रायपुर पश्चिम में कई आधारभूत विकास कार्य पूरे किए गए हैं। लेकिन यह सारे विकास विपक्षीय नेताओं को नहीं दिखाई देता, क्योंकि वे आंखे होते हुए भी आंखे मूंदे हुए हैं। ऐसे लोगों को विकास दिखाने निकले कांग्रेस के कार्यकर्ता, आँखों वाले मन के अंधों को चश्मा भेंट करते हुए किया अनोखा प्रदर्शन।
शिक्षा के क्षेत्र में स्वामी आत्मानंद योजना के तहत् स्कूल, कॉलेज एवं कोचिंग खोले जा रहे हैं, जिससे गरीब वर्ग, निम्न वर्ग एवं मध्यम वर्ग के बच्चे हजारों की संख्या में निःशुल्क शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगातार हमर क्लीनिक, हमर अस्पताल, मुख्यमंत्री मोबाईल यूनिट के तहत् निःशुल्क स्वास्थ्य सेवायें प्राप्त कर रहे हैं और वहीं धन्वंतरी मेडिकल के माध्यम से सस्ती दवाईयाँ मुहैया कराई जा रही है। राजधानी के तालाबों को बचाने के लिए गहरीकरण एवं सौंदर्यीकरण का कार्य निरन्तर जारी है।