*दुर्ग:-* हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग द्वारा पूरक परीक्षा 2023 के आयोजन हेतु 41 परीक्षा केन्द्र चिन्हित किये गये है। छात्र संख्या के आधार पर कुछ परीक्षा केन्द्रों में वृद्धि भी की जा सकती है। यह जानकारी विश्वविद्यालय की कुलपति, डाॅ. अरूणा पल्टा ने आज परीक्षा केन्द्रों के प्राचार्यो की ऑनलाइन बैठक में दी। डाॅ. पल्टा ने बताया कि पूर्व में वार्षिक परीक्षा हेतु बनाये गये केन्द्रों में परिवर्तन किया गया है। अतः विद्यार्थियों को इस बात का ध्यान रखना है कि उनके पूरक परीक्षा प्रवेश पत्र में उल्लिखित परीक्षा केन्द्र पर ही वें पूरक परीक्षा दे पाएंगे चाहे वार्षिक परीक्षा में उनका दूसरा परीक्षा केन्द्र रहा हो।डाॅ. राजमणि पटेल ने बताया कि विश्वविद्यालय की पूरक परीक्षाएं पूर्व की भांति तीन पालियों में आयोजित होगी। प्रातकालीन प्रथम पाली में सुबह 7ः00 से 10ः00 बजे तक, द्वितीय पाली में 11ः00 से 2ः00 बजे तक तथा तृतीय पाली में 3ः00 से 6ः00 बजे तक परीक्षा आयोजित होगी। प्रथम पाली में विज्ञान संकाय द्वितीय पाली वाण्िाज्य संकाय तथा तृतीय पाली में कला संकाय की पूरक परीक्षा आयोजित होगी।आज आयोजित ऑनलाइन बैठक में सभी 41 परीक्षा केन्द्रों के प्राचार्य उपस्थित थें। कुलपति, डाॅ. पल्टा के साथ प्राचार्यो ने पूरक परीक्षा के आयोजन पर गहन विचार विमर्श किया। डाॅ. पटेल ने बताया कि चुनाव ट्रेनिंग एवं अन्य आवष्यक कारणों से इस बार साइंस काॅलेज, दुर्ग शासकीय कन्या महाविद्यालय, तथा शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय, राजनांदगांव को पूरक परीक्षा का केन्द्र नहीं बनाया गया है।