जबलपुर:- जबलपुर की सिविल लाइन पुलिस ने शातिर वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है, पुलिस ने बाइक चोर समेत चोरी के वाहन खरीदने वाले 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्र से चोरी किए हुए 24 दुपहिया वाहन बरामद किए हैं।
पुलिस को सूचना मिली कि सागर राजपूत, अंकित चंदेल, प्रशांत यादव और दो आपचारी बालकों के द्वारा वाहन चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है, वही चोरी किए वाहनों को सिवनी समेत धूमा में बेचा गया है, जहां चोरी के वाहन खरीदने वालों को भी पुलिस के द्वारा आरोपी बनाते हुए उन पर भी मामला दर्ज किया गया है।
जबलपुर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्र में वाहन चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है, जिस पर आरोपियों की तलाश करते हुए पुलिस ने शातिर चोरों समेत चोरी के वाहन खरीदने वाले 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पुलिस ने 24 दोपहिया वाहन बरामद किए हैं।