*न्यूयॉर्क :-* आपने हमेशा ही माता-पिता को यह कहते सुना होगा कि मेहनत करके जल्दी अपना भविष्य बना लेना चाहिए. एक लड़की ने छोटी सी उम्र में कुछ ऐसा ही कमल कर दिखा और तमाम दौलत कमा ली लेकिन माता-पिता ने जैसे ही उसके प्रोफेशन के बारे में जाना, उसे बेटी कहने तक से इनकार कर दिया। न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक कैलिफोर्निया की रहने वाली एक 26 साल की लड़की ने छोटी सी उम्र में ही फाइनेंशियल सिक्योरिटी के नाम पर वो हासिल कर लिया है, जिसके लिए लोग पूरी ज़िंदगी संघर्ष करते रहते हैं. लड़की करोड़ों की दौलत की मालकिन है लेकिन उससे परिवार का सुख छिन चुका है. लॉस एंजेलस की मूल निवासी रही जैस्मिन टिया हर साल 1 मिलियन अमेरिकन डॉलर यानि भारतीय मुद्रा में 8.2 करोड़ रुपये कमा रही है. लड़की एक ऐसे परिवार से आती है, जहां उसे हमेशा काफी सुरक्षित माहौल में रखा गया और उसे पार्टी में जाने या शराब पीने की इज़ाजत नहीं थी. ऐसे में जब उसके करोड़पति होने की बात सामने आई, तो माता-पिता ने उसके प्रोफेशन के बारे में जानना चाहा. शुरुआत में ये एक सीक्रेट था लेकिन बाद में जब उसने उन्हें अपने एक पेशेवर अडल्ट एंटरटेनर होने की बात बताई तो वे बर्दाश्त नहीं कर पाए।




