दुर्ग : 37 सीजी बटालियन एनसीसी दुर्ग का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 23 लखोली में 14 से 23 अक्टूबर का शुभारंभ कैंप कमांडेंट कर्नल मकसूद अली खान के उद्घाटन भाषण से प्रारंभ हुआ । उन्होंने इस शिविर में होने वाली गतिविधियों के बारे में जैसे फायरिंग, ड्रिल, खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि के बारे में जानकारी दी एवं कैडेट प्रत्येक गतिविधियों में भाग लेने हेतु प्रेरित किया।
इस संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में 37 बटालियन एनसीसी दुर्ग के साथ-साथ 7 छत्तीसगढ़ बटालियन एनसीसी बिलासपुर तथा 8 गर्ल्स बटालियन से रायपुर के कुल 600 कैडेट शामिल हो रहे हैं।
इस शिविर में एनसीसी कैडेट को देश प्रेम व सेवा भाव के साथ-साथ करियर से संबंधित जानकारी, सैन्य प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दी जावेगी।
इस शिविर सूबेदार मेजर भूपति थापा एवं विभिन्न संस्थाओं से आए हुए एनसीसी अधिकारी कैंप एजुक्टेंट फर्स्ट ऑफिसर आर सी जांगड़े, लेफ्टिनेंट नीता जोहार, फर्स्ट ऑफिसर डी आर भार्गव, सेकंड ऑफिसर एम के भारद्वाज सेकंड ऑफिसर ममता ध्रुव, सेकंड ऑफिसर आर आर आदिल, थर्डऑफिसर जनित दिल्ली ,थर्ड ऑफिसर डी के मेश्राम, पार्वती कौशिक और सीता बैरवा , मिश्रा ,पूजा अवस्थी एवं पीआई स्टाफ मौजूद है।