रायपुर। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार किया है। सीएम भूपेश ने कहा कि, हिमंत बिस्वा सरमा यह वही व्यक्ति है जिसके खिलाफ भाजपा के लोग पानी पी पीकर आलोचना करते थे। जब से वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं उसके खिलाफ जांच बंद हो गई है।
दूसरा सवाल यह है कि किसान संपदा योजना के तहत उनकी पत्नी के नाम से जो कंपनी है क्या उसको 10 करोड रुपए दिया गया है। क्या उनकी पत्नी ने अप्लाई किया है या भारत सरकार ने अपने आप दे दिया है। 50 बीघा जमीन खरीदा है यह तो बताएं।
सीएम भूपेश यह हम लोगों को वो बहुत एटीएम कहते हैं। एनीटाइम मनी। यह बात तो सही है कि हर 15 दिन में जो गोधन न्याय योजना का पैसा हितग्राहियों को मिल जाता है, हर महीने में बेरोजगारी भत्ता मिल जाता है। हर 3 महीने में भूमिहीन श्रमिक न्याय योजना की राशि मिल जाती है। हर 3 महीने में किसानों को पैसा मिल जाता है। यहां के छत्तीसगढ़ सरकार ने 175000 करोड रुपए वितरित किया है। असम के मुख्यमंत्री जो विधायक खरीदने में बहुत माहिर है इसको लाया इसलिए गया है क्योंकि यह अमित शाह के खास है। वह तो सीधा-सीधा बैंक है जो विधायकों की खरीद फरोख्त करते हैं।
क्या बोले थे असम के मुख्यमंत्री
छत्तीसगढ़ के कवर्धा में असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस सरकार पर कई मुद्दों पर आरोप लगाए। असम सीएम ने सीएम भूपेश बघेल पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य कि भूपेश बघेल सरकार ने जनता से झूठा वादा किया. हम नहीं करेंगे क्योंकि हम भूपेश बघेल नहीं हैं। हम यहां सरकार बनाएंगे और राज्य के लोगों से कोई झूठा वादा नहीं करेंगे।
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने राहुल गांधी को लेकर भी कहा था कि, आप शराब की दुकान खोलकर मोहब्बत की राजनीति कीजिए। शराब की दुकान में कभी मोहब्बत की राजनीति होती है क्या, क्या प्रधानमंत्री आवास योजना और वैक्सीन बनाना नफरत की राजनीति है।