नई दिल्ली। प्रियंका गांधी ने कहा भाजपा के नेता अपने अहंकार को बढ़ाने, अपने और उद्योगपति मित्रों के लिए काम कर रहे हैं, 8-8 हजार करोड़ के हवाई जहाज खरीदने के पैसे हैं लेकिन, OPS और पेंशन के पैसे नहीं है।
भाजपा और भाजपा के नेताओं का नज़रिया आपको समझना पड़ेगा, जब-जब चुनाव आता है, ये लोग धर्म की बात करते हैं…ध्यान से समझिए कि चुनाव के समय ही ये लोग ये बात क्यों करते हैं।